Advertisment

Bhopal Jewelry Theft: बुर्का पहने आई महिलाएं, 72 अंगूठियां लेकर हो गई चंपत

author-image
Bansal News
Bhopal Jewelry Theft:  बुर्का पहने आई महिलाएं, 72 अंगूठियां लेकर हो गई चंपत

भोपाल। राजधानी भोपाल में आभूषण की दुकान में तीन महिलाएं बुर्का पहनकर आई और 72 अंगूठी से भरा बाॅक्स चुराकर ले गई। यह पूरी सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में दिक् रहा है कि दो महिलाएं व्यापारी से बात करने लगती है। जबकि तीसरी महिला अलमारी में रखा अंगूठी से भरा बाॅक्स लेकर दुकान से निकल जाती है। वह अंगूठी से भरे बक्से को झोले में डालकर वहां से रफू चक्कर हो जाती है । पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए जेवर की कीमत व्यापारी ने 45 हजार रुपए बताई है। चोरी किये गए गहने की कीमत व्यापारी ने लगभग 45 हजार रुपए बताई है।

Advertisment

आपको बता दें कि यह आभूषण की दुकान न्यू अशोका गार्डन सरस्वती स्कूल के सामने है। दुकान का नाम यश आभूषन कला के नाम से है। यह घटना शुक्रवार करीब सवा 3 बजे की है।

madhya pradesh news ujjain news ujjain crime news Madhya Pradesh Crime news " Rape Allegation Case" " Ujjain Rape Allegation Case"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें