Advertisment

Bhopal Jeep Fire :चलती गाड़ी में लगी आग, जलकर खाक हुई जीप, कारण अज्ञात

लांबाखेड़ा बाईपास Bhopal Jeep Fire पर चलती जीप में आज शाम आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। बताया जा रहा है कि डीजल टैंक से डीजल गिरने से जीप में आग लगी रही जिस कारण जीप के कुछ हिस्सा जलकर खाक हो गया ।

author-image
Bansal News
Bhopal Jeep Fire :चलती गाड़ी में लगी आग, जलकर खाक हुई जीप, कारण अज्ञात

भोपाल। लांबाखेड़ा बाईपास Bhopal Jeep Fire पर चलती जीप में आज शाम आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। बताया जा रहा है कि डीजल टैंक से डीजल गिरने से जीप में आग लगी रही जिस कारण जीप के कुछ हिस्सा जलकर खाक हो गया । मामले की जानकारी मिलते ही गांधी नगर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया। ईंटखेड़ी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और आग पर ​​काबू पाया ।

Advertisment
Bhopal Jeep Fire bhopal jeep fire news Fire in moving vehicle jeep burnt down
Advertisment
चैनल से जुड़ें