Advertisment

भोपाल में‌ उद्योगपति की पत्नी ने खाया जहर: ईडी‌ के छापों‌ के बीच‌ उठाया कदम,‌ 6‌ लोगों को बताया जिम्मेदार

Bhopal Jai Shree Gayatri Food OWNER Industrialist WIFE attempted suicide CASE: भोपाल में जय श्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal Industrialist Wife Attempted Suicide

Bhopal Industrialist Wife Attempted Suicide: भोपाल में जय श्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। उन्हें गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। चूना भट्टी पुलिस के मुताबिक पायल मोदी के परिजनों ने एक सुसाइड नोट भी पुलिस को दिया है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर प्रताड़ित किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Advertisment

ED ने की थी छापेमारी

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में जय श्री गायत्री फूड्स लिमिटेड के एमडी किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी (Industrialist Wife Attempted Suicide) ने गुरुवार रात कीटनाशक दवा खाकर जान देने की कोशिश की है। उल्लेखनीय है कि मिल्क प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी के खिलाफ हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापे की कार्रवाई की है। इस कंपनी में पायल मोदी भी डायरेक्टर के रूप में शामिल है।

नेताओं और उनके रिश्तेदारों के पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

गुरुवार रात उनके द्वारा जहर खाने की जानकारी सामने आने के बाद उन्हें इलाज के लिए शाहपुरा स्थित बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनके परिजनों ने भोपाल की चूना भट्टी थाना पुलिस को पायल मोदी का एक कथित सुसाइड नोट भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने एक राजनैतिक पार्टी से जुड़े कुछ नेताओं और उनके रिश्तेदारों के ऊपर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

थाने की टीआई भूपेंद्र कौर संधू ने पायल मोदी के परिजनों से कथित सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस पत्र के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisment

भोपाल, मुरैना,सीहोर समेत 9 जगह ED की रेड: डेयरी कारोबारियों फर्जी सर्टिफिकेट से 27 देशों में कर रहे थे प्रोडक्ट सप्लाई

publive-image

ED Raid MP: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को एमपी में 9 जगहों पर रेड मारी। इस दौरान  भोपाल, मुरैना, सीहोर के कई डेयरी कारोबारियों पर रेड मारी। भोपाल में जयश्री गायत्री फूड कंपनी के मुख्यालय और कंपनी मालिक के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई मुरैना, सीहोर सहित अन्य स्थानों पर की गई।

फर्जी सर्टिफिकेट से विदेशों में कर रहे थे सप्लाई

किशन मोदी, जो सीहोर जिले में पनीर की एक बड़ी फैक्ट्री संचालित करते हैं, वहां से अरब देशों में डेयरी प्रोडक्ट की आपूर्ति.. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment

ये भी पढ़ें: EPFO Bharti 2025: ईपीएफओ में है यंग प्रोफेशनल्स की आवश्यकता, जानें सैलरी से लेकर अप्लाई करने का तरीका

ed raid Jai Shree Gayatri Food Industrialist Wife Attempted Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें