Advertisment

Flight News: भोपाल से जबलपुर और इंदौर से पुणे जाना होगा आसान, शुरू हुई नई फ्लाइट्स, जानिए शेड्यूल व किराया

Bhopal-Jabalpur, Indore-Pune Flight Schedule: भोपाल से जबलपुर के लिए शनिवार से सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई है।

author-image
Kushagra valuskar
Flight News: भोपाल से जबलपुर और इंदौर से पुणे जाना होगा आसान, शुरू हुई नई फ्लाइट्स, जानिए शेड्यूल व किराया

Bhopal-Jabalpur, Indore-Pune Flight Schedule: भोपाल से जबलपुर के लिए शनिवार से सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन भोपाल पहुंचे यात्रियों का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रन-वे पर विमान के पहुंचते ही वाटर सैल्यूट के साथ इसका स्वागत किया गया। इस रूट पर इंडिगो एयरलाइंस 78 सीटों वाले एटीआर विमान का संचालन कर रही है। पहले दिन 31 यात्री जबलपुर के लिए रवाना हुए, जबकि जबलपुर से 65 यात्री भोपाल पहुंचे। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) संचालित होगी।

Advertisment

जबलपुर रूट पर दो साल पहले एलाइंस एयर ने उड़ान शुरू की थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। कंपनी ने अपना बेस स्टेशन भी बंद कर दिया था। इंडिगो की इस उड़ान को अच्छे रिस्पांस की उम्मीद है, क्योंकि यह सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी।

भोपाल-दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ान जल्द शुरू होगी

भोपाल से दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ान भी जल्द शुरू होने की संभावना है। इंडिगो ने इसके लिए स्लॉट ले लिया है। फिलहाल भोपाल से दिल्ली के लिए पांच उड़ानें संचालित हो रही हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, समर शेड्यूल में कुछ नए शहरों को भी जोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- मोहन यादव सरकार ला रही 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट, 12 मार्च को होगा पेश, इन जातियों पर होगा फोकस

Advertisment

जबलपुर उड़ान का शेड्यूल

  • भोपाल प्रस्थान: शाम 5:50 बजे
  • जबलपुर आगमन: शाम 6:55 बजे
  • जबलपुर प्रस्थान: शाम 7:15 बजे
  • भोपाल आगमन: रात 8:15 बजे

भोपाल-हैदराबाद के लिए तीसरी फ्लाइट

भोपाल से हैदराबाद के लिए अब तीन फ्लाइटें उपलब्ध हो गई हैं। इंडिगो ने अपनी तीसरी हैदराबाद फ्लाइट के लिए 30 मार्च से बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा, दोपहर के समय चलने वाली दिल्ली फ्लाइट की बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।

नंबर
कहां से कहां
प्रस्थान-आगमन
7457भोपाल-हैदराबादसुबह 8.30-सुबह 10.40
7458हैदराबाद-भोपालसुबह 11.55-दोपहर 2.00
Advertisment

इंदौर-पुणे के लिए नई फ्लाइट

30 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से पुणे के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी। यह फ्लाइट नई दिल्ली से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और 3:20 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से यह शाम 6 बजे पुणे के लिए रवाना होगी और शाम 5:25 बजे पुणे पहुंचेगी। यह इंदौर से पुणे के लिए दूसरी फ्लाइट होगी।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम, भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD का अपडेट

भोपाल से हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि

भोपाल से हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन औसतन पांच हजार से अधिक यात्री देश के विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर रहे हैं।

Advertisment

जनवरी की तुलना में फरवरी में मासिक यात्री संख्या में थोड़ी कमी आई है, क्योंकि फरवरी में 28 दिन थे।

हालांकि, दैनिक यात्री संख्या अभी भी पांच हजार से अधिक है। जनवरी में एक लाख 51 हजार 139 यात्रियों ने भोपाल से हवाई यात्रा की, जबकि फरवरी में यह संख्या एक लाख 46 हजार 763 रही।

इस दौरान 1,042 बार विमानों ने भोपाल एयरपोर्ट पर फेरे लिए। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि जल्द ही यात्री संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-

MP School News: 1 अप्रैल से शुरू होगा सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र, शिक्षकों की छुट्टियां होगी कम

Taurus Weekly Horoscope: वृषभ राशि वालों को धन की प्राप्ति होगी, यहां पढ़ें 3 से 9 मार्च 2025 का साप्ताहिक राशिफल

Bhopal Jabalpur flight Bhopal Jabalpur flight time Bhopal to Jabalpur direct flight time indore pune flight indore pune flight time indore pune flight ticket price. flight news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें