Advertisment

Bhopal Jabalpur Flight: भोपाल से जबलपुर पहुंचना होगा आसान, 1 घंटे में सफर होगा पूरा, देखें फ्लाइट शेड्यूल

Bhopal Jabalpur Flight: इंडिगो एयरलाइन्स ने केंद्र सरकार की 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान) योजना के तहत 1 मार्च से इस रूट पर सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया है

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal Jabalpur Flight: भोपाल से जबलपुर पहुंचना होगा आसान, 1 घंटे में सफर होगा पूरा, देखें फ्लाइट शेड्यूल

Bhopal Jabalpur Flight: लंबे समय के बाद भोपाल से जबलपुर के बीच हवाई कनेक्टिविटी फिर से शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइन्स ने केंद्र सरकार की 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान) योजना के तहत 1 मार्च से इस रूट पर सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया है।

Advertisment

हालांकि, इस नई उड़ान के साथ ही भोपाल से एक अन्य उड़ान बंद हो जाएगी। इंडिगो ने उदयपुर के लिए संचालित होने वाली उड़ान को बंद करने और उसकी जगह जबलपुर के लिए नई उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है।

इंडियन एयरलाइंस ने शुरू की थी पहली फ्लाइट

भोपाल से जबलपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा सबसे पहले इंडियन एयरलाइंस ने शुरू की थी। हालांकि, कुछ समय बाद इंडियन एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय हो गया और यह उड़ान बंद हो गई।

चार साल पहले एलायंस एयर ने 'रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम' (RCS) के तहत इस रूट पर उड़ान शुरू की, लेकिन यह भी महज छह महीने बाद ही बंद हो गई। एलायंस एयर ने जबलपुर के अलावा रायपुर और बिलासपुर के लिए भी उड़ानें शुरू की थीं, लेकिन बाद में कंपनी ने अपना बेस स्टेशन ही बंद कर दिया। अब यह कंपनी भोपाल से कोई उड़ान संचालित नहीं कर रही है।

Advertisment

publive-image

मात्र एक घंटे में पहुंचे जबलपुर

इंडिगो की 1 मार्च से शुरू होने वाली उड़ान में भोपाल से जबलपुर का सफर केवल एक घंटे में पूरा हो जाएगा। कंपनी इस रूट पर 78 सीटों वाले एटीआर विमान का संचालन करेगी।

शुरुआत में यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) संचालित होगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो उड़ान की आवृत्ति बढ़ाई जा सकती है। उड़ान योजना के तहत शुरू हो रही इस सेवा में किराया ढाई से तीन हजार रुपये के बीच रखा गया है।

उड़ान संख्या 6E-7463/7464 का शेड्यूल (1 मार्च से प्रभावी)

  • भोपाल से प्रस्थान: शाम 5.50 बजे
  • जबलपुर आगमन: शाम 6.55 बजे
  • जबलपुर से प्रस्थान: शाम 7.15 बजे
  • भोपाल आगमन: रात 8.15 बजे
Advertisment

यह भी पढ़ें-

Indore Prayagraj Flight: इंदौर से प्रयागराज पहुंचना हुआ आसान, बुकिंग हुई शुरू, जानिए किराया व शेड्यूल

publive-image

इंदौर एयरपोर्ट के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट 6E2413 और 6E2415 प्रयागराज से दोपहर 12.55 बजे उड़ान भरेगी और इंदौर 2.20 बजे पहुंचेगी। वहीं, इंदौर से 2.55 बजे रवाना होकर 4.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इससे यात्री बड़ी आसानी से महाकुंभ 2025 में पहुंच सकेंगे। इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

Bhopal Jabalpur flight Bhopal Jabalpur flight indigo Bhopal Jabalpur flight price Bhopal Jabalpur flight time Bhopal Jabalpur flight time indigo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें