Advertisment

MP Bhopal IT Raid: एमपी के साइंस हाउस पर इनकम टैक्स का छापा, इंदौर-मुंबई समेत कई शहरों में कार्रवाई जारी

MP Bhopal IT Raid: एमपी के भोपाल में साइंस हाउस पर इनकम टैक्स की रेड, इंदौर, मुंबई समेत कई शहरों में कार्रवाई जारी bhopal-IT-raid-Science  house income-tax-department rajesh-gupta-update-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal ED Raid

Bhopal ED Raid

MP Bhopal IT Raid: भोपाल में आज मंगलवार 2 सितंबर की सुबह दो बड़े कारोबारियों के घर आईटी ने छापामार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सर्जिकल सामान बनाने वाले राजेश गुप्ता और कंप्यूटर के थोक व्यापारी मनोज गुप्ता के घरों पर सुबह 6 बजे से ये कार्रवाई जारी है।

Advertisment

इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी की शिकायत को लेकर भोपाल के साइंस हाउस में सहित इंदौर, मुंबई सहित कई शहरों में एक साथ तीस से अधिक ठिकानों पर भी   छापा मारा है। जिसके बाद से लगातार टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

गौतम नगर में चल रहा है साइंस हाउस का मेन ऑफिस

आपको बता दें भोपाल में गौतम नगर के मकान नंबर सी-25 में साइंस हाउस (Bhopal Science House) का मेन ऑफिस 1994 से संचालित हो रहा है। इनकी कंपनी देशभर में मेडिकल उपकरण की सप्लाई करती है। इसके अलावा ये डायग्नोस्टिक सर्विस भी देती है। पैथालॉजी लैब और निजी अस्पताल की सेवाएं भी इनके द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।

[caption id="attachment_888062" align="alignnone" width="889"]publive-image भोपाल में गौतम नगर के मकान नंबर सी-25 में साइंस हाउस का मेन ऑफिस 1994 से संचालित हो रहा है।[/caption]

Advertisment

जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में टैक्स चोरी (Tax  Chori) से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं। फिलहाल दस्तावेजों की जांच की जा रही है। टीम ने सुबह करीब 5 बजे साइंस हाउस के मुख्य कार्यालय पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। अधिकारी कंपनी के संचालक जितेंद्र तिवारी (Jitendra tiwari) , सॉफ्टवेयर इंजीनियर रोहित गुप्ता, कंसल्टेंट दिनेश बारोलिया और शिखा राजोरिया से पूछताछ कर रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1962754434280366198

कंप्यूटर थोक व्यापारी के ठिकानों पर IT की Raid

[caption id="attachment_888017" align="alignnone" width="1278"]publive-image मनोज गुप्ता के अयोध्या बायपास स्थित घरों पर ये कार्रवाई की गई है।[/caption]

IT  टीम ने भोपाल में अयोध्या बायपास स्थित कंफर्ट पार्क कॉलोनी में कंप्यूटर थोक व्यापारी मनोज गुप्ता (Computer Holeseller Manoj Gupta) के ठिकानों पर भी रेड डाली है.  जानकारी के अनुसार यहां पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पुलिस बल तैनात है।

Advertisment

कारोबारी राजेश गुप्ता के घर आईटी की रेड

publive-image

साइंस हाउस के अलावा आईटी की टीम ने भोपाल के लालघाटी में पंचवटी पार्क में राजेश गुप्ता के घर में भी छापामार कार्रवाई की है। यहां बड़ी संख्या में फोर्स के साथ तैनात है। आपको बता दें राजेश मेडिकल सर्जिकल सामान बनाते हैं। इनका कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है।

चार जगहों से आई टीमें

ताजा अपडेट के अनुसार छापामारी के लिए इंदौर, देवास, ग्वालियर और जबलपुर से अलग अलग टीमें आई हैं। कार्रवाई अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें: MP Primary Teacher Bharti: 9 अक्टूबर से होगी प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा, 6 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Advertisment

Bhopal IT Raid update hindi news Rajesh Gupta medical surgical equipment manufactures
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें