Advertisment

Bhopal News: जंगल में खड़ी लावारिस कार ने उगला 52 किलो सोना, आयकर विभाग टीम की रेड, अब 'कुबेर' की तलाश

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal News: जंगल में खड़ी लावारिस कार ने उगला 52 किलो सोना, आयकर विभाग टीम की रेड, अब 'कुबेर' की तलाश

Bhopal IT Raid: रियल एस्टेट कारोबारियों पर कार्रवाई के बीच भोपाल के मंडोरा जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना जब्त किया है। इसकी कीमत 40 करोड़ 47 लाख रुपये बताई जा रही है। गोल्ड के लावारिस कार से बरामद हुआ है।

Advertisment

अधिकारियों को संदेह है कि रियल एस्टेट कारोबारियों पर आईटी ने छापेमारी कार्रवाई की है, सोना उनका हैं। गोल्ड को राज्य से बाहर ले जाने की तैयारी थी। पिछले तीन दिन से चल रही कार्रवाई के दौरान बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की टीम को सुराग मिले।

मंडोरा में सोना पकड़ने के लिए अधिकारियों ने काफी सतर्कता बरती। 100 पुलिसकर्मियों और तीस वाहनों के साथ छापा मारने गई। गोल्ड से भरी गाड़ी शहर से निकल पाती। इसके पहले ही पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- भोपाल में RTO कॉन्स्टेबल रहे सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त की टीम का छापा, ढाई करोड़ नकद, 50 लाख के जेवरात मिले, जांच जारी

Advertisment

सोना किसका है पता लगाया जा रहा

आयकर विभाग और पुलिस टीम यह पता कर रही है कि सोना किसका है और कहां ले जाया रहा था। मौके से गोल्ड से लदी इनोवा क्रिस्टा कार आईटी टीम ने बरामद की, जिसका नंबर MP07 BA 0050 है। फिलहाल गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

परिवहन विभाग से जुड़े होने की आशंका

लोकायुक्त टीम ने गुरुवार को आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा था। यहां से 1.15 करोड़ रुपये नकद, आधा किलो सोना, 50 लाख रुपये के गहनें, चांदी की सिल्लियां और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।

कई बड़े खुलासे हो सकते हैं

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव के अलावा कुछ अधिकारियों के शामिल होने का संदेह है। आईटी में बीते कुछ महीनों में नए अधिकारियों की जॉइनिंग हुई है। इसके बाद राज्य में बड़ी कार्रवाई की गई है। नए अफसरों की टीम और बड़े खुलासे कर सकती है।

Advertisment

51 ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई

बता दें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप एवं ईशान ग्रुप के भोपाल और इंदौर के 51 ठिकानों पर रेड मारी थी। इसमें सर्वाधिक 49 ठिकाने भोपाल के थे। इनमें नीलबड़ और मंडोरा जैसे इलाके शामिल थे। अब तक कार्रवाई में दस करोड़ नकद और 52 किलो सोना जब्त किया गया है।

bhopal news Bhopal IT Raid mendori forest mendori jungle bhopal income tax raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें