Advertisment

Bhopal ISBT Fire: आग लगने से ई -बाइक, चार्टर्ड साइकिल जलीं, बड़े नुकसान की आशंका

Bhopal ISBT Fire, राजधानी भोपाल में आगजनी (Bhopal ISBT Fire)  की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। भोपाल में एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई है। आईएसबीटी स्थित ई बाइक चार्जिंग स्टेशन और साइकिल के गोडाउन में बड़ा हादसा हो गया

author-image
Bansal News
Bhopal ISBT Fire: आग लगने से ई -बाइक, चार्टर्ड साइकिल जलीं, बड़े नुकसान की आशंका

भोपाल। राजधानी भोपाल में आगजनी (Bhopal ISBT Fire)  की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। भोपाल में एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई है। आईएसबीटी स्थित ई बाइक चार्जिंग स्टेशन और साइकिल के गोडाउन में बड़ा हादसा हो गया जिसमें करीब 25 की ई बाइक और लगभग 100 से अधिक चार्टर्ड साइकिल में जल कर कबाड़ हो गई। बताया जा रहा है कि घटना शनिवार रविवार दरमियानी रात की है।

Advertisment

[caption id="attachment_207451" align="alignnone" width="913"]bhopal isbt fire news today bhopal isbt fire news today[/caption]

आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी

आप तो बता दें कि आईएसबीटी कैंपस में ही ई बाइक और चार्टर्ड साइकिल का चार्जिंग स्टेशन गोडाउन बनाया गया है, यहां पर रात लगभग 2 बजे आग लगने की जानकारी मिली। यहां पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

मुश्किल से आग पर काबू पाया

जानकारी मिलते ही 2:30 बजे रात को माता मंदिर फायर स्टेशन से दमकल रवाना हुई और करीब 3 से 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। फायरमैन प्रदीप शर्मा, सुमित कुशवाहा, राजपाल समेत मौके पर मौजूद लोगों ने बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया।

Advertisment

[caption id="attachment_207452" align="alignnone" width="912"]bhopal isbt fire news bhopal isbt fire news[/caption]

बड़े नुकसान की आशंका

वहीं इस आगजनी में बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है,हालांकि अभी तक इस मामले में किसी का बयान नहीं आया है आगजनी में कितने लाख का नुकसान हुआ है इस पर भी अभी किसी भी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।

कब हुई थी शुरू...
राजधानी भोपाल में ई- बाइक की शुरूआत इसी साल फरवरी के पहले सप्ताह में सीएम शिवराज ने की थी। सीएम शिवराज ग्लोबल पार्क से इसे हरी झंडी दिखा कर रवाना किए थे।

Advertisment

6 स्टेशनों पर दौड़ रही थी ई -बाइक 
आपको बता दें राजधानी भोपाल में ई -बाइक के लिए 6 स्टेशन तय किए गए थे। जिसमें आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, अटल पथ, टीटी नगर स्टेडियम, वन विहार और बोट क्लब शामिल थे।

एक बार की चार्जिंग में दौड़ेगी —
ई -बाइक को एक बार चार्ज करने पर 35 किमी दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए एक एप्लीकेशन बनाई गई है। इतना ही नहीं इस ई बाईक पर एक क्यूआर कोड भी लगाया गया है। जिसे स्कैन करते ही बाइक अनलॉक हो जाएगी।

bhopal charging station 25 e-bikes Bhopal ISBT Fire chartered cycles burnt cycle godown ISBT Fire news ISBT' e-bike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें