/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Delhi-Police-Encounter.webp)
Bhopal criminals Short encounter: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियों का दिल्ली में STF और स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ में शार्ट एनकाउंटर किया है। इस संयुक्त कार्रवाई में दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया है। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। बदमाश सिराज अली और मुर्तजा अली भोपाल स्टेशन के पास ईरानी डेरे के रहने वाले हैं और लंबे समय से फरार थे।
भोपाल के कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल के दो फरार अपराधियों को धर दबोचा। सिराज अली और मुर्तजा अली नाम के ये दोनों अपराधी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में छिपे हुए थे। पुलिस को इनकी लोकेशन मिलने के बाद घेराबंदी की गई। जैसे ही पुलिस ने दबिश दी, दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं।मुठभेड़ के दौरान फायरिंग से कांस्टेबल राजेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए। उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे गोली सीधे उनकी जैकेट में लगी और जान बच गई। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गोली लगी। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-criminals-Short-encounter-1.webp)
बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड
बदमाश सिराज और मुर्तजा के खिलाफ एमपी समेत कई राज्यों में डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी और संगठित अपराध के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। ये दोनों ईरानी डेरे से जुड़े हैं और लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे।
STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इस ऑपरेशन को STF और हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, इन अपराधियों पर निगरानी काफी समय से रखी जा रही थी। आखिरकार दिल्ली में इनकी लोकेशन ट्रेस होने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई।
चोरी की बाइक और हथियार बरामद
पुलिस को आरोपियों के पास से कई हथियार और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े सुराग भी मिले हैं। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश कई राज्यों में आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि वे अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भोपाल से दिल्ली चोरी की योजना बनाने आए थे। पुलिस अब उनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। मुर्तजा अली के खिलाफ मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में लूट, चोरी और डकैती के कुल 46 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और भारतीय दंड संहिता (IPC) एवं शस्त्र अधिनियम के तहत सनलाइट कॉलोनी थाना में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी एक साल पहले ही जेल से रिहा हुआ था, और रिहाई के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया था। आरोपी सिराज अली, जो पहले बेल्ट और परफ्यूम बेचने का काम करता था, पर भोपाल में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें