हाइलाइट्स
- वर्ष 2011 में फिटनेस, 2024 को खत्म हो गया था बीमा
- हादसे के बाद एजुकेशन सोसायटी ने बचने का रास्ता निकाला
- एग्रीमेंट में 1.20 लाख रुपए कैश देने से पकड़ाया मामला
Bhopal Road Bus Accident Case Update: भोपाल के बाणगंगा चौराहा (Banganga Square) पर दो दिन पहले जो बस हादसा हुआ था, उसमें अब बड़ा खुलासा हुआ है। हादसे के ठीक चार घंटे बाद ही एक फर्जी एग्रीमेंट (Fake Agreement) तैयार कर लिया गया ताकि पुलिस (Police) की कार्रवाई से बचा जा सके। पुलिस जांच में ये सारा मामला पकड़ा गया और अब दोनों को जेल भेज दिया गया है।
डीसीपी प्रियंका शुक्ला (DCP Priyanka Shukla) ने बताया कि बस श्रीराम नंदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के नाम पर थी, जो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (IPS School Bus) भी चलाती है। सोसायटी के सचिव प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey) ने ही ये सारा फर्जीवाड़ा करवाया। इस एग्रीमेंट (Agreement) में 21 अप्रैल की तारीख डाली गई, जबकि ये हादसा उससे बाद हुआ था। इसमें बस बेचने वाला “नंदा एजुकेशन सोसायटी”(Nanda Education Society) और खरीदने वाला प्रवेश नागर बताया गया है।
एग्रीमेंट में भी गड़बड़झाला
एग्रीमेंट में बस की फिटनेस की तारीख 28 नवंबर 2011 और बीमा की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2024 लिखी गई है। इसके बावजूद आरोपी ने ये बस खरीद ली, वो भी सिर्फ 1.20 लाख रुपए कैश में जो कि पुलिस को शक के घेरे में डाल रहा है।
बस ड्राइवर पर बढ़ाई गैर इरादतन हत्या
अब पुलिस उन 8 और लोगों की भी जांच कर रही है, जिनकी इस एग्रीमेंट में भूमिका थी, जिनमें एक वकील (Advocate) भी शामिल है। वहीं, बस ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या (Culpable Homicide) और झूठे दस्तावेज़ (False Documents) बनाने जैसी गंभीर धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं। एग्रीमेंट पर दो गवाहों शब्बीर खान (Shabbir Khan) और नीलेश चौहान (Neelesh Chauhan) के हस्ताक्षर हैं। अब पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।
MP में जांच में 22 बसें अनफिट
मंगलवार को परिवहन विभाग (RTO) ने राज्यभर (MP) में बसों की चेकिंग की और 247 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई। इसमें से 22 बसें पूरी तरह अनफिट पाई गईं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। भोपाल (BHopal) यातायात पुलिस (Traffic Police) ने 19 स्थानों पर 410 स्कूल (Schools) और कॉलेज (Colleges) बसों की चेकिंग की जिसमें 126 बसों पर पर कार्रवाई की गई। यह अभियान 31 मई तक जारी रहेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बस नंदा एजुकेशन सोसायटी के नाम पर, अप्रैल में बेचने के बाद भी RTO रिकार्ड में नहीं बदला नाम
Bhopal School Bus RTO Registration Controversy: भोपाल के बाणगंगा चौराहा (Banganga Square) पर ग्रीन सिग्नल (Green Signal) के इंतजार में खड़े वाहन चालकों को रौंदकर गुजरने वाली स्कूल बस (School Bus) को लेकर एक नया मामला सामने आया है। इस मामले में टीटी नगर पुलिस (TT Nagar Police) ने बस मालिक मानते हुए जिस व्यक्ति पर FIR दर्ज की है। जबकि वास्तविकता में यह बस परिवहन विभाग (RTO) के रिकार्ड में उसके नाम पर पंजीकृत ही नहीं है। जिस एजुकेशन सोसायटी (Nanda Education Society) के नाम पर यह बस पंजीकृत है।पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…