भोपाल। Bhopal International Science Festival Today मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 21 जनवरी से मौनिट में इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है जहां पर इसका शुभारंभ CM शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया है। आज के कार्यक्रम में प्रदेशभर के साइंस कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में स्टूडेंट्स वर्चुअली तौर पर जुडे़ेगे।
जानें इवेंट में कौन होगा शामिल
आपको बताते चलें कि, यह आठवां साइंस फेस्टिवल केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विज्ञान भारती स्थानीय स्तर पर मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के कॉ-आर्डिनेशन के साथ हो रहा है । जिसमें इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ, भारत बॉयोटेक के सीएमडी कृष्णा एल्ला सहित कई वैज्ञानिक शामिल हुए है मध्यप्रदेश पर्यटन, संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, जनजातीय कल्याण, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आयुष, स्वास्थ्य, पर्यावरण, नगरीय विकास एवं आवास, खनिज, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, कृषि, वन, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण तथा जल संसाधन विभाग द्वारा प्रदर्शिनी लगाई गई है।
Inauguration of India International Science Festival 2022 #IISF2022 #IISFBhopal @iisfest @moesgoi @DBTIndia @Vibha_India @manitbpl https://t.co/GFqqhZEhvz
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 21, 2023
इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
आपको बताते चलें कि, यह फेस्टिवल 15 विषयों पर बातचीत होगी, जिसमें भारतीय कारीगरों की प्रौद्योगिकी पर केंद्रित आर्टिंसंस टेक्नोलॉजी विलेज-वोकल फॉर -लोकल, शोधकर्ताओं के बीच वैचारिक आदान-प्रदान के लिए फेस-टू-फेस विथ न्यू फ्रांटियर्स इन साइंस, गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, मेगा साइंस एंड टेक्नालॉजी एग्जीबिशन, नेशनल सोशल ऑर्गनाइजेशन एंड इंस्टीट्यूशंस मीट, न्यू एज टेक्नॉलॉजी शो, साइंस थ्रू गेम्स एंड ट्वाइज, स्टार्टअप कॉनक्लेव, स्टेट साइंस एंड टेक्नालॉजी कांउसिल्स कॉनक्लेव, स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल, स्टूडेंट्स साइंस विलेज, वैज्ञानिक-साइंस लिटरेचर फेस्टिवल, यंग साइंटिस्ट कॉन्फ्रेंस, मेंटरिंग एंड कॉउंसिलिंग साइंटिफिक डिस्कशन है। आज के कार्यक्रम में 21 जनवरी की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगर कैलाश खेर, 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के कलाकार और 23 जनवरी को इंडियन ओशन रॉक बैंड प्रस्तुतियां देंगे तो वहीं पर फेस्टिवल में साइंस थ्रू गेम्स एंड टॉयज एक्टिविटीज भी प्रमुख आकर्षण रहेंगी। एक्टिविटीज में परंपरागत और आधुनिक खिलौनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।