Advertisment

International Herbal Fair 2024: अंतरराष्ट्रीय वन मेला भोपाल में आज से, 50 वैद्य करेंगे मुफ्त इलाज, लगाए जाएंगे 300 स्टॉल

International Herbal Fair 2024: भोपाल में मंगलवार (17 दिसंबर) से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वन मेला लगने जा रहा है।

author-image
Kushagra valuskar
International Herbal Fair 2024: अंतरराष्ट्रीय वन मेला भोपाल में आज से, 50 वैद्य करेंगे मुफ्त इलाज, लगाए जाएंगे 300 स्टॉल

International Herbal Fair 2024: भोपाल में मंगलवार (17 दिसंबर) से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वन मेला लगने जा रहा है। इस बार 10वां वन मेला महिला सशक्तिकरण को समर्पित किया गया है। मेले की थीम लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण है।

Advertisment

वन मेले का शुभारंभ लाल परेड मैदान में शाम 5 बजे होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि वन मेले का आयोजन अपने आप में अनूठा आयोजन है। लघु वनोपज प्रबंधन में औरतों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

17 से 23 दिसंबर तक वन मेले का आयोजन

उन्होंने कहा, राज्य में लघु वनोपज संग्रहण काम में करीब 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है। अहिरवार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वन मेला 17 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

मेले में लघु वनोपज, औषधि पौधों के क्षेत्र की गतिविधियों, उत्पादों और अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए संग्राहकों, उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यामियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों और नीति निर्धारकों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में ठंड से हल्की राहत, पचमढ़ी में 2 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान

वन मेले में लगेंगे 300 स्टॉल

वन मेले में 300 स्टॉल लगेंगे, जिसमें जिला यूनियन, वन धन केंद्र जुड़ी संग्राहक, उत्पादक, कृषक, आयुर्वेदिक औषधि निर्माता, भोजन सामग्री के निर्माता और विक्रेतागण अपने प्रोडेक्ट्स का प्रदर्शन और विक्रय करेंगे।

19 दिसंबर को हंसाएंगे अहसान कुरैशी

मेले में शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वन मेले में पचास से अधिक वैद्य मुफ्त उपचार करेंगे। इसमें 25 हजार लोगों द्वारा इलाज कराने की संभावना है।

Advertisment

18 दिसंबर को मालिनी अवस्था, 19 दिसंबर को हास्य कलाकार अहसान कुरैशी और 20 दिसंबर को सूफी बैंड की प्रस्तुति होगी।

महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला

महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय कार्यशाला 19-20 दिसंबर को होगी। कार्यशाला में श्रीलंका, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि भाग लेंगे। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 21 दिसंबर को होगा। वन मेले में ओपीडी का संचालन होगा।

यह भी पढ़ें-

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर गिरी गाज, 26 जनवरी तक नहीं ले सकेंगे अवकाश

Advertisment

एमपीपीएससी ने छात्रों को दी खुशखबरी, जारी किया अगले साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल

bhopal news MP news international herbal fair herbal fair 2024 bhopal herbal fair 2024 bhopal international herbal fair
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें