Advertisment

Bhopal International Cricket Stadium: भोपाल में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गौरव दिवस पर CM का बड़ा ऐलान

भोपाल गौरव दिवस पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की है।

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal International Cricket Stadium: भोपाल में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गौरव दिवस पर CM का बड़ा ऐलान

भोपाल। Bhopal International Cricket Stadium:भोपाल गौरव दिवस पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भोपाल का गौरव दिवस (Bhopal Gaurav Diwas) बेहद भव्य रूप में मनाया गया।

Advertisment

गौरव दिवस कार्यक्रम में CM शिवराज के साथ कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए। CM शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि भोपाल की आवाज पूरे देश में गूंजनी चाहिए। भोपाल को आजादी आसानी से नहीं मिली। ये राजा भोज का बसाया शहर है। भोपाल का गौरवशाली इतिहास है और इसके गौरव को बढ़ाने के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Bhopal International Cricket Stadium) भी बनाया जाएगा। हिंदुस्तान में भोपाल को सबसे अच्छे शहर के रुप में जाना जााएगा। यहां पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा।

Indore Nepal PM News: PM पुष्प कमल दहल प्रचंड का MP दौरा, इतने हजार जवान रहेंगे तैनात

भोपाल गौरव दिवस पर कही ये बात

राजधानी में गुरूवार को भोपाल का गौरव दिवस कार्यक्रम Bhopal मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मनाया जा रहा था। जहां शाम को कवि मनोज मुंदशिर ने कहा कि अब MP में शिव का राज, तो अब भोपाल का नाम भोजपाल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों मोहमद खान जैसे लुटेरे और’नवाब हमीदुलन जैसे आतंकी के नाम से भोपाल को जान जाए। उन्होंने भोपाल के अंतिम नवाब को आतंकवादी बताया। ऐसा पहली बार हुआ जब देश की संसद का विपक्ष ने बहिष्कार किया। आसुरी शक्तियां सांसद भवन से दूर हैं।

Advertisment

Bhopal Name Change: राजधानी भोपाल का नाम बदलने की फिर उठी मांग

हमीदिया अस्पताल का भी बदलना चाहिए नाम

मध्यप्रदेश में एक बार फिर नाम बदलने को लेकर सियासत जोर पकड़ने लगी है। हबीबगंज, हलालपुर और लालघाटी का नाम बदलने के बाद अब हमीदिया अस्पताल के नाम को भी बदलने की मांग उठ रही है। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग करते हुए कहा कि नवाब हमीदउल्ला ने भोपाल की आजादी का विरोध किया था। वो भोपाल (Bhopal International Cricket Stadium) को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे। ऐसे में भोपाल (Bhopal Gaurav Diwas) के अंदर हमीदउल्ला के नाम पर कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए।

MP Weather: दो दिनों में 3 डिग्री बढ़ेगा पारा, ये शहर सबसे गर्म रहा

MP Breaking News bhopal news bhopal Gaurav diwas Bhopal International Cricket Stadium: bhopal sports news International Cricket Stadium:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें