/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dsfdsfedffdg.webp)
Bhopal: राजधानी भोपाल में आज रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। इसी बीच तीन डेम के गेट एक साथ खोल दिए गए हैं, जिससे नदी और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की संभावना है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत दल तैनात कर दिए हैं। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे फालतू यात्रा न करें और सतर्क रहें।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24 घंटों में और बारिश होने की संभावना है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जनता को सुरक्षित रहने और सभी चेतावनी का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें