MP Bhopal Insurance Agent Fake Bank Account Fraud Case Exposed: भोपाल के एमपी नगर पुलिस थाना क्षेत्र से साइबर ठगी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, एक एजेंट ने हेल्थ इंश्योरेंस कराने अपने क्लाइंट से जरूरी दस्तावेज लिए और उसके नाम का एक बैंक अकाउंट खोल दिया। जिसमें 4 करोड़ रुपए से अधिक के लेन-देन का रिकार्ड मिला है।
क्लाइंट की शिकायत पर शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को एमपी नगर पुलिस थाना में एजेंट की शिकायत की गई। इस मामले में पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि साइबर ठगी के लिए इस खाते का इस्तेमाल किया गया होगा। प्रारंभिक जांच में इस मामले में तीन संदिग्धों के नाम सामने आए हैं। जिसमें एजेंटी और एक पूर्व बैंक समेत अन्य भी शामिल है।
पुलिस को बैंक की रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने मामले की जांच के लिए संबंधित बैंक मैनेजर को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी है। पुलिस का कहना है कि बैंक की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Post Office Fraud: 3 Sub Postmaster को 5-5 साल की सजा, फर्जी पासबुक से पोस्ट के बचत खातों से किया था 1.25 करोड़ का गबन
Madhya Pradesh Sagar Post Office Fraud Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की स्पेशल कोर्ट का एक बड़ा फैसला सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…