Advertisment

bhopal - indore police commissioner transfer list : 12 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले

bhopal - indore police commissioner transfer list : 12 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले,

author-image
Bansal News
bhopal - indore police commissioner transfer list : 12 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले

mp police transfer

भोपाल। भोपाल का पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का तबादला हो गया है। 12 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले हुए है। मकरंद देउसकर को इंदौर कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली है। हरिनारायण चारी मिश्र भोपाल कमिश्नर बनाया गया है। भोपाल देहात आईजी अभय सिंह को बनाया गया है। इरशाद वली को नर्मदा पुरम जोन आईजी बनाया गया है। आप को बता दें कि 2021 दिसंबर में सरकार ने इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसी कड़ी में हरिनारायणचारी मिश्रा को इंदौर का पुलिस कमिश्नर और मकरंद देउस्कर को भोपाल का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।

Advertisment

कौन हैं मकरंद देउस्कर

मकरंद देउस्कर 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हाल ही में उन्हें मुख्यमंत्री का OSD बनाया गया था। उन्हें एक सख्त पुलिस अधिकारी माना जाता है। साथ ही उन्हें शिवराज सिंह चौहान के विश्‍वस्‍त अधिकारियों में भी गिना जाता है। 27 नवंबर 1972 को जन्में देउस्कर बड़वानी, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

harinarayanchari mishra MP IPS Transfer List MP IPS Transfer MP Police Transfer 12 senior ips officers transferred bhopal - indore police commissioner transfer list mp police transfer list who are Makrand Deoskar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें