Advertisment

Bhopal Indigo Flight Cancel News : हवाई यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, इंडिगो का बड़ा फैसला, उड़ाने निरस्त, चेक करें अपनी फ्लाइट

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Indigo Flight Cancel News : हवाई यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, इंडिगो का बड़ा फैसला, उड़ाने निरस्त, चेक करें अपनी फ्लाइट

भोपाल। Bhopal Indigo Flight Cancel News अगर आप भोपाल से कहीं हवाई सफर करने जा रहे हैं bhopal Aviation News या जाने की प्लानिंग करने वाले है तो आपको बता दें Bhopal News इंडिगो द्वारा भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से चलने वाली 5 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। इस विमान कंपनी द्वारा नवंबर की तरह दिसंबर में भी इन फ्लाइट्स को सप्ताह में एक दिन कैंसिल करने का फैसला लिया है।राजाभोज एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नवंबर की ये उड़ाने सप्ताह में एक दिन कैंसिल रहेंगी। बाकी उड़ानों का शेड्यूल यथावत रहेगा।

Advertisment

ये उड़ानें कैंसिल —

नवंबर में आपरेशनल कारणों के चलते इंडिगो ने 6 ई 6232—6221 दिल्ली भोपाल दिल्ली सप्ताह में सोमवार के दिन तो वहीं 6 ई 6822—6824 दिल्ली भोपाल दिल्ली सप्ताह में शुक्रवार को ​कैंसिल रहेगी। इसके अलावा ई6 702—703 बैंगलुरू भोपाल बैंगलुरू ई6 2047 —826 मुंबई भोपाल मुंबई ई6 2168—2279 दिल्ली भोपाल दिल्ली। ये तीनों उड़ाने नवंबर की तरह ही दिसंबर में भी सप्ताह में एक दिन गुरूवार को कैंसिल रहेंगी।

indigo flight Raja Bhoj Airport Bhopal Aviation News bhopal-indigo-flight-cancel-news my flight
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें