Bhopal Indian Army Meeting : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब देश की तीनों सेनाओं के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के कई बड़े अधिकारी हाईलेवल बैठक करेंगे। भोपाल में होने जा रही यह बैठक पूरी तरह से गोपनीय रहेगी। यह महत्वपूर्ण बैठक 1 अप्रैल को भोपाल के मिंटो हॉल में होने जा रही है। बैठक से पहले आज यानी 29 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज फौजी मेले का शुभारंभ करेंगे। आम लोगों के लिए फौजी मेले को भी खोला जाएगा।
दरअसल, देश की सुरक्षा और सीमाओं की समस्याओं को लेकर यह हाईलेवल बैठक होने जा रही है। बैठक में पीएम मोदी और राजनाथ सिंह समेत तीनों सेनाओं के अध्यक्ष कई मुद्दों को लेकर विचार करेंगे। तीनों सेनाओं के प्रमुख 30 मार्च को सैन्य कमांडरों को संबोधित करेंगे।
छावनी में तब्दील भोपाल
देश की सुरक्षा को लेकर हो रही इस बैठक को लेकर राजधानी भोपाल को छावनी में तब्दील किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। भोपाल में जवानों की तैनाती के लिए जवानों को बाहर से भी बुलाया गया है। पूरे शहर में निगरानी रखी जा रही है। वही पैरामिलेट्री फोर्स भी तैनात किया जा रहा है।