/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zRisFdi6-MP-News-10.webp)
Bhopal illegal Property Vishwas Sarang: राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनी निर्माण के साथ अब भू-माफियाओं के होसले इतने बड़ गए हैं कि वे सरकारी भूमि पर भी कब्जा जमाने लगे। निगम और राजस्व को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रहीं थी। इसी बीच सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को नरेला विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्हें अवैध कब्जों और प्लॉटिंग की जानकारी मिली थी। वहां सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोग अचानक मंत्री को आता देख भाग खड़े हुए।
मौके पर गाड़ी छोड़कर भागे भू-माफिया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/new-project-2025-01-09t191137875_1736430148-300x225.webp)
निरीक्षण के दौरान मंत्री विश्वास सारंग को आते देख भू-माफियाओं अपनी गाड़ी छोड़कर ही मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस वाहन को कब्जे में ले लिया। मंत्री ने अधिकारियों को अवैध प्लॉटिंग और कब्जों के खिलाफ प्राइवेट लैंड एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-माफियाओं पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही।
अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री ने करोंद, पलासी, बड़वाई और रसुल्ली क्षेत्र का निरीक्षण किया और पाया कि भू-माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी, जिसे उन्होंने तुरंत रुकवाया। विश्वास सारंग ने अधिकारियों के सामने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस तरह के मामलों में तुरंत और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों को भी दी चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal_c12074e9b1542b30cd8adaac2146ebdc-300x200.webp)
मंत्री विश्वास सारंग ने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम और राजस्व विभाग को इस मामले में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें