/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-IG-Mobile-Loot-Case-Update-3-accused-arrested-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल IG मोबाइल लूटकांड
पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा
दुर्गा नगर से हुई गिरफ्तारी
Bhopal IG Mobile Loot Case Update: भोपाल पुलिस ने IG इंटेलिजेंस डॉ. आशीष के मोबाइल का मोबाइल छीनने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। कड़ी मेहनत के बाद तीनों आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। लुटेरों ने जिस जगह IG के फोन को बंद किया था, वहीं से उनकी गिरफ्तारी हुई है।
करण, आदित्य और भूरा ने लूटा था मोबाइल
IG इंटेलिजेंस डॉ. आशीष का मोबाइल करण, आदित्य और भूरा ने लूटा था। उन्होंने एक बाइक पर सवार होकर अफसर से मोबाइल छीना था। चूनाभट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में फोन बंद कर दिया था। पुलिस ने लगातार मेहनत करके तीनों आरोपियों को पकड़ ही लिया।
[caption id="attachment_903011" align="alignnone" width="375"]
आरोपियों के पास से IG का मोबाइल बरामद[/caption]
[caption id="attachment_903010" align="alignnone" width="501"]
वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक[/caption]
4 फीट गहरे गड्ढे में छुपा दिया था मोबाइल
मोबाइल फोन लूटने वाले दो आरोपियों को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था। दोनों नाबालिग हैं। तीसरे आरोपी को शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया गया। बताया जा रहा है कि IG का मोबाइल लूटने के बाद आरोपियों ने दुर्गा नगर में 4 फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें छिपा दिया था। मोबाइल की आखिरी लोकेशन चूना भट्टी थाना इलाके का दुर्गा नगर ही थी। आरोपियों ने यहीं मोबाइल बंद किया था।
ये खबर भी पढ़ें:छतरपुर में 11 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ FIR, फर्जी दस्तावेजों से हासिल की थी नौकरी
मंगलवार को छीना था मोबाइल
आरोपियों ने 23 सितंबर, मंगलवार को भोपाल के पॉश इलाके चार इमली में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। बाइक सवार 2 बदमाशों ने मध्यप्रदेश के IG इंटेलिजेंस डॉ. आशीष का मोबाइल फोन छीना था। कोलार रेस्ट हाउस के पास लूट हुई थी। IG डॉ. आशीष अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए घर से निकले थे। बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से अचानक अटैक किया और मोबाइल छीनकर भाग गए।
मध्यप्रदेश में शुरू हुई मानसून की विदाई, 7 जिलों से लौटा मानसून, अक्टूबर में बढ़ेगी गर्मी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/POATER.webp)
MP Weather Update: मध्यप्रदेश से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। कुछ जिलों से आधिकारिक घोषणा हो गई है जबकि बाकी हिस्सों से मानसून धीरे-धीरे लौटेगा। लेकिन जाते-जाते ये बरसात का तोहफा भी देगा और लोगों को “अक्टूबर हीट” की उमस भी झेलनी पड़ेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें