Bhopal MP News: भोपाल के एक मल्टी में दुष्कर्म और हत्या के बाद पुलिस प्रशासन शख्त हो गया है। अब पुलिस शहर के मल्टिंयों में रहने वालों को क्रमिनल रिकॉर्ड खंगालेगी। अगर प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister’s Residence) के फ्लैट में किराएदार मिला तो उसके मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
आपको बता दें कि राजधानी में इस योजना के तहत लगभग 18 जगहों पर मल्टियां बनी हुई हैं, जिनमें 3500 फ्लैट हैं। इस सर्वे की शुरुआत रविवार 29 सितंबर से शाहजहांनाबाद (Bhopal MP News) की उसी मल्टी से हो रही है, जहां 4 दिन पहले पड़ोसी ने बच्ची की हत्या कर दी थी।
PMAY वाले सावधान: प्रधानमंत्री आवास के फ्लैट में मिला किराएदार तो होगी FIR, प्रशासन ने इसलिए उठाया कदम#PMAY #PMAwasYojana #PradhanMantriAwasYojanahttps://t.co/n3qrY4uSxL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 29, 2024
प्रशासन ने इसलिए उठाया कदम
बता दें कि भोपाल के गवर्मेंट हाउसिंग फॉर ऑल (Government Housing for All), स्लम एरिया के आवासों में क्राइम पनपता हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा गांजा, चरस, अवैध शराब, और अफीम के साथ प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का अवैध व्यापार भी होता है।
सरकार द्वारा स्वयं के लिए आवंटित मकानों में किराएदार रह रहे हैं, जो कि नियम के विरुध्द है। इसे देखते हुए प्रशासन ने शख्त कदम उठाए हैं। अब मल्टियों में रहने वाले अपराधियों की शिनाख्त की जाएगी। इसे प्रदेश स्तर पर विशेष अभियान के तौर पर चलाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल के स्कूल में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म: रेडक्लिफ स्कूल की मान्यता होगी रद्द, आरोपी टीचर को फांसी देने की मांग
भोपाल में बच्ची से रेप के थी हत्या
दरअसल, भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके (Shahjahanabad Area) में रहने वाली एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि आरोपी अतुल निहाले ने नगर निगम की फॉगिंग (Municipal Fogging) के दौरान मौके का फायदा उठाया और उसका मुंह दबाकर कमरे में ले गया था। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को बिस्तर के नीचे छिपा दिया था। ज्यादा बदबू और मक्खी के कारण उसे प्लास्टिक के टैंक में डाल दिया था।
ऐसे हुआ खुलासा
बच्ची के शव का जब शॉर्ट पोस्टमार्टम (Short Post Mortem) किया गया तो इस बात का खुलासा हुआ। पीएम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि ज्यादा खून बहने के कारण बच्ची की मौत हुई है। दुष्कर्म के बाद बच्ची जिंदा थी और उसकी सांसे चल रहीं थीं। ये भी बताया गया कि दरिंदे ने बच्ची के साथ हैवानियत के दौरान नोचा भी था।
मासूम ने इसका विरोध किया था, लेकिन आरोपी हैवान बन चुका था, जिसका बदला उसने मासूम की हत्या करके ली। पहले बच्ची का गला घोटा, जिससे वह बेहोश हो गई और फिर उसका गला घोंट दिया।
शहर में ऐसे 3500 फ्लैट
भोपाल में सरकारी योजनाओं के तहत बनाई गईं 18 जगहों पर मल्टियों में करीब 3500 फ्लैट बने हुए हैं। इनमें श्याम नगर, ढोलक बस्ती, 12 नंबर, आराधना नगर, गंगा नगर, अर्जुन नगर आदि शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP में नहीं थम रहे दुष्कर्म के मामले: भोपाल में 3 साल की मासूम से टीचर ने किया रेप, श्योपुर में चाकू की नोक पर रेप