Advertisment

धर्म से राजनीति तक आया I LOVE का पोस्टर वार : भोपाल में PCC के बाहर लगाए 'आई लव इंडिया-आई लव राहुल गांधी' के होर्डिंग

देश में ‘आई लव’ पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर 'आई लव इंडिया' और 'आई लव राहुल गांधी' का पोस्टर लगाया गया है।

author-image
Vikram Jain
धर्म से राजनीति तक आया I LOVE का पोस्टर वार : भोपाल में PCC के बाहर लगाए 'आई लव इंडिया-आई लव राहुल गांधी' के होर्डिंग

हाइलाइट्स

  • I LOVE महाकाल, मोहम्मद विवाद में कांग्रेस की एंट्री।
  • विवाद के बीच कांग्रेस ने पीसीसी के बाहर लगाए पोस्टर।
  • पोस्टर में लिखा- आई लव इंडिया, आई लव राहुल गांधी।
Advertisment

MP Bhopal I love Poster Controversy: इन दिनों देशभर में ‘I LOVE’ पोस्टर्स को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक ओर जहां कुछ लोग ‘I LOVE मोहम्मद’ के पोस्टर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी में ‘I LOVE महादेव’ और ‘I LOVE राम’ जैसे पोस्टर्स भी सामने आ रहे हैं। अब यह पोस्टर वॉर केवल धार्मिक सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक रंग भी ले चुका है। वहीं भोपाल के मिसरोद इलाके में ‘I LOVE राम’ थीम पर पोस्टरों और दशहरा कार्यक्रम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय (PCC) के बाहर लगे ‘I LOVE इंडिया’ और ‘I LOVE राहुल गांधी’ पोस्टर ने नई बहस छेड़ दी है। पोस्टर में लिखा गया है "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान"। इस पोस्टर में एक तरफ राहुल गांधी की फोटो है, तो दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नजर आ रहे हैं। यह बैनर सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसे मोहब्बत का पैगाम कहने वाले भी हैं और चुनावी तर्क कहने वाले भी।

पोस्टर वॉर में कांग्रेस की एंट्री

‘I LOVE महाकाल’ और ‘I LOVE मोहम्मद’ के पोस्टर विवाद के बीच अब कांग्रेस ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। भोपाल स्थित कांग्रेस दफ्तर (PCC) के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।

Advertisment

इस पोस्टर के केंद्र में बड़े अक्षरों में लिखा गया है... ‘I LOVE INDIA’ और ‘I LOVE राहुल गांधी’। इसके ठीक नीचे ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ लिखा गया है।

पोस्टर के दाईं ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर है, जबकि बाईं ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी नजर आ रहे हैं। सबसे नीचे पार्टी प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे की तस्वीर और नाम भी दर्ज है। इस पूरे पोस्टर में सबसे चर्चित लाइन बनी- “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान।”

publive-image

देशभक्ति और सद्भाव का संदेश है यह पोस्टर

कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे ने कहा कि "हमारा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं, बल्कि देश को जोड़ने का प्रयास करना है।" उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म नफरत की शिक्षा नहीं देता, बल्कि सभी धर्म प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश देते हैं।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी उन नेताओं में से हैं जो लगातार मोहब्बत और एकता की बात करते हैं। इसी विचारधारा को सामने लाने और देशभक्ति का संदेश देने के लिए यह पोस्टर लगाया गया है।"

'I LOVE राम' थीम पर मनेगा दशहरा

इधर, पोस्टर विवाद के बीच भोपाल में I LOVE राम की थीम पर दशहरा मनाए जाने की तैयारी है। भोपाल में इस बार दशहरा खास अंदाज में मनाया जाएगा। मिसरोद क्षेत्र की हिंदू उत्सव समिति ने दशहरा महोत्सव को 'I LOVE राम' थीम पर मनाने की घोषणा की है। समिति का कहना है कि यह पहल रामभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है।

मिसरोद में लगे I LOVE राम के पोस्टर

मिसरोद में जगह-जगह ‘I LOVE राम’ के पोस्टर लगाए गए हैं। दशहरे से पूर्व होने वाले रामदल और रावणदल के नगर भ्रमण के दौरान भी इन पोस्टर्स के साथ झांकियां निकाली जाएंगी। झांकियों में राम-रावण युद्ध, विभीषण संवाद और लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध जैसे दृश्य शामिल रहेंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Indore Nonveg Stall Vivad: गरबा आयोजन में नॉनवेज की दुकान पर लगाने पर विवाद, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, हटाया गया स्टॉल

रावण दहन में भी दिखेगा असर

इसके बाद होने वाले रामलीला मंचन में भी 'I LOVE राम' की थीम प्रमुखता से नजर आएगी। मंचन के दौरान पात्रों की वेशभूषा और संवादों में यह संदेश झलकेगा। दशहरे की शाम को जब रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा, तब भी ‘I LOVE राम’ के नारों से पूरा परिसर गूंज उठेगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

bhopal news MP news pcc chief jitu patwari Bhopal I Love Ram poster I love poster controversy I love Rahul Gandhi Poster Bhopal Poster war Dussehra theme I Love Ram Hindi poster campaign Political poster debate Hindu festival poster theme Bhopal cultural movement I Love India Rahul poster Rahul Gandhi Poster I LOVE Poster Politics I Love Ram Dussehra Hindu festival Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें