Advertisment

Bhopal Rape Fraud Case: रेप-ठगी कांड में चौंकाने वाला खुलासा, आरोपी बोला- पत्नी का आइडिया था महिलाओं के वीडियो बनाना

Madhya Pradesh Bhopal Couple Rape Fraud Case Update; भोपाल में कॉर्पोरेट और बैंक में काम करने वाली तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने और शोषण करने वाले अविनाश प्रजापति ने पुलिस रिमांड में कई सनसनीखेज

author-image
Wasif Khan
Bhopal Rape Fraud Case: रेप-ठगी कांड में चौंकाने वाला खुलासा, आरोपी बोला- पत्नी का आइडिया था महिलाओं के वीडियो बनाना

हाइलाइट्स

  • पत्नी के आइडिया से आरोपी करता था ब्लैकमेल

  • अविनाश प्रजापति भेजा गया जेल, पत्नी फरार

  • मिर्ची बाबा से भी जुड़े मिले संबंध

Advertisment

Bhopal Rape Fraud Case: भोपाल में कॉर्पोरेट और बैंक में काम करने वाली तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने और शोषण करने वाले अविनाश प्रजापति ने पुलिस रिमांड में कई सनसनीखेज बातें कबूल की हैं। आरोपी ने माना कि महिलाओं से संबंध बनाने और उनके वीडियो शूट करने का खतरनाक आइडिया उसकी पत्नी चंद्रिका पालीवाल का था।

पत्नी चंद्रिका ने दिया था रेप और ब्लैकमेल का आइडिया

पुलिस पूछताछ में अविनाश ने बताया कि उसकी पत्नी को भरोसा था कि तलाकशुदा या विधवा महिलाएं समाज के डर से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगी। यही वजह थी कि उसने अपने पति को इस तरह का अपराध करने के लिए उकसाया। इस खुलासे के बाद पुलिस अब फरार चल रही चंद्रिका की तलाश में है। दिलचस्प बात यह है कि यही चंद्रिका मिर्ची बाबा की विधानसभा चुनाव में प्रस्तावक भी रह चुकी है।

कोर्ट ने भेजा जेल, पत्नी अब भी फरार

शनिवार (13 सितंबर) को अविनाश की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बाग सेवनिया पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया। वहीं उसकी पत्नी चंद्रिका अब भी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। चंद्रिका का नाम इस कांड में सामने आने के बाद कई पुराने काले चिट्ठे भी खुलने लगे हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_897337" align="alignnone" width="1358"]publive-image अदालत ने अविनाश प्रजापति को भेजा जेल।[/caption]

मिर्ची बाबा के नामांकन में थी प्रस्तावक

दो हफ्ते पहले पीड़िताओं ने पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि चंद्रिका ने 2023 में बुधनी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे मिर्ची बाबा का नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तावक के तौर पर हलफनामा जमा किया था। यानी वह सीधे तौर पर राजनीति से भी जुड़ी रही है। अब इस मामले के खुलासे के बाद उसके राजनीतिक संपर्क भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1488"]publive-image समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और मिर्ची बाबा के साथ चंद्रिका।[/caption]

Advertisment

पहली पत्नी से तलाक के बाद शुरू हुई ठगी

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अविनाश प्रजापति की पहली शादी घरवालों ने कराई थी, लेकिन वैवाहिक संबंध ज्यादा दिन नहीं टिके और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अविनाश की मुलाकात चंद्रिका से हुई। दोनों ने शादी की और जब अविनाश का बिजनेस घाटे में गया तो उन्होंने मिलकर ठगी का रास्ता चुना। साल 2023 से दोनों ने मेट्रिमोनियल साइट्स पर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को निशाना बनाना शुरू किया।

ये भी पढ़ें- BSNL Festival Offer 2025: बीएसएनएल ने लॉन्च किया फेस्टिव ऑफर, रिचार्ज प्लान्स पर मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट, जानिए डिटेल

एसीपी रजनीश कश्यप के मुताबिक, अविनाश और उसकी पत्नी लगातार ठगी के नए तरीके अपनाते रहे। वे अक्सर किराए पर घर लेकर रहते और वारदात के बाद नई जगह शिफ्ट हो जाते। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने लोहे का सरिया बेचने, एप बनाने और निवेश कराने के नाम पर भी लोगों से लाखों रुपए ठगे। महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने और वीडियो बनाने का पैटर्न उनकी आपराधिक गतिविधियों का सबसे खतरनाक हिस्सा था।

Advertisment

भोपाल में डेढ़ साल पहले शिफ्ट हुआ था आरोपी

अविनाश मूल रूप से नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है। वह करीब डेढ़ साल पहले ही भोपाल आकर बस गया था। इससे पहले वह शाहपुरा के रोहित नगर में किराए से रहता था। उसके पिता ग्राम सहायक थे। आरोपी का नाम पहले भी कई धोखाधड़ी मामलों में सामने आ चुका है।

[caption id="attachment_897339" align="alignnone" width="1159"]publive-image आरोपी डेढ़ साल पहले भोपाल आकर बसा था।[/caption]

ऑटोमोबाइल शोरूम में हुई थी मुलाकात

चंद्रिका पालीवाल मिसरोद में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव थी। यहीं उसकी मुलाकात लग्जरी कार खरीदने पहुंचे अविनाश प्रजापति से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और शादी कर ली। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चंद्रिका का भाई सूरज पालीवाल भी ठगी के मामलों में शामिल है।

[caption id="attachment_897340" align="alignnone" width="1262"]चंद्रिका पालीवाल चंद्रिका पालीवाल और अविनाश प्रजापति।[/caption]

खुलासा यह भी हुआ है कि अविनाश, चंद्रिका और उसके भाई सूरज पालीवाल के खिलाफ अप्रैल 2023 में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव में गबन का मामला दर्ज हुआ था। इस केस में तीनों गिरफ्तार हुए थे और जेल भेजे गए थे। इसी दौरान जेल में उनकी मुलाकात मिर्ची बाबा से हुई थी। यही से उनके राजनीतिक संबंध भी बने।

क्या है दंपती पर आरोप

आरोपी अविनाश प्रजापति ने मेट्रिमोनियल साइट पर शादी का विज्ञापन देकर खुद को तलाकशुदा और स्टील फैक्ट्री का मालिक बताया। इसी बहाने दो महिलाओं ने उससे संपर्क किया। उसने दोनों से कारोबार में निवेश और भविष्य के खर्चों का हवाला देकर पैसों की मांग की। एक पीड़िता ने क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन लेकर करीब 45 लाख रुपए दिए, जबकि दूसरी ने लगभग 40 लाख रुपए का इंतजाम किया। इस दौरान आरोपी ने दोनों से शारीरिक संबंध बनाए और उनके अंतरंग पलों के वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। जब पीड़िताओं ने शादी और पैसे वापसी की बात की तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

वहीं, उसकी पत्नी चंद्रिका पर आरोप है कि उसने भी इन महिलाओं के वीडियो शूट करने में उसका साथ दिया और धनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी की।

[caption id="attachment_897396" align="alignnone" width="1271"]publive-image चंद्रिका पालीवाल और अविनाश प्रजापति।[/caption]

घटना की टाइमलाइन देखिए

6 दिसंबर 2024 को अवधपुरी में रहने वाली एक महिला ने आरोपी की प्रोफाइल शादी डॉट कॉम पर देखी। इसके बाद 7 जनवरी 2025 को दोनों की पहली मुलाकात हुई, जहां आरोपी ने महिला से शारीरिक संबंध बनाए। वहीं, 4 अप्रैल 2025 को अशोका गार्डन की एक अन्य महिला से आरोपी की चैटिंग शुरू हुई और 14 अप्रैल 2025 को उसने उसे अपने घर बुलाकर पहली बार दुष्कर्म किया। आरोपी अगस्त तक दोनों पीड़िताओं के संपर्क में रहा और अलग-अलग जगहों पर कई बार ज्यादती की। आखिरकार दोनों महिलाओं ने हिम्मत जुटाई और शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के आधार पर 2 सितंबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई। इससे पहले तीन दिन पूर्व पीड़िताओं ने डीसीपी कार्यालय में संयुक्त आवेदन भी दिया था।

FAQs

Q. भोपाल रेप-ठगी कांड का मुख्य आरोपी कौन है?
इस कांड का मुख्य आरोपी अविनाश प्रजापति है, जिसने तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगा।

Q. आरोपी की पत्नी चंद्रिका पालीवाल की भूमिका क्या है?
अविनाश ने कबूला कि महिलाओं से संबंध बनाने और उनके वीडियो शूट करने का आइडिया उसकी पत्नी चंद्रिका का था।

Q. आरोपी दंपति का राजनीतिक संबंध किससे जुड़ा है?
चंद्रिका पालीवाल मिर्ची बाबा के विधानसभा नामांकन में प्रस्तावक रही थी और जेल में भी उनकी उनसे जान-पहचान हुई थी।

Indore Dancing Police: डांसिंग कॉप Ranjeet Singh लाइन अटैच, इंस्टा पर युवती को भेजा था मैसेज

इंदौर शहर में मशहूर डांसिंग कॉप रणजीत सिंह पर एक्शन ले लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रणजीत पर एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। एक युवती ने उन पर यह इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर इंदौर बुलाने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो युवती ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद उन पर यह एक्शन पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Madhya Pradesh Crime Bhopal Crime News Bhopal Rape Case bhopal police news' matrimonial fraud mirchi baba Bhopal Court News Narsinghpur Crime News Avinash Prajapati Chandrika Paliwal Bhopal fraud case widow women fraud divorcee women fraud Chandrika absconding blackmail video case Avinash Prajapati rape case widowed women targeted corporate women crime Bhopal bank employees fraud Bhopal shocking police remand revelations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें