Advertisment

Bhopal Hotel News: होटल में खाना खाने वाले हो जाएं सावधान, सामने आई ये तस्वीर, लोग हैरान

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने Bhopal Hotel News कार्रवाई तो कर दी,लेकिन होटल में खाना खाने वाले को सावधान होने की जरूरत है।

author-image
Bansal News
Bhopal Hotel News: होटल में खाना खाने वाले हो जाएं सावधान, सामने आई ये तस्वीर, लोग हैरान

भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार दो दिनों से खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत मिली। शिकायत के बाद इन दोनों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने (Bhopal Hotel News) कार्रवाई तो कर दी,लेकिन होटल में खाना खाने वाले को सावधान होने की जरूरत है। ​क्योंकि जो तस्वीर सामने आई है उसको देखकर लोग हैरान है।

Advertisment

समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे डॉक्टर, Minister Vishwas Sarang ने लगाई जमकर फटकार

भोजन में कॉकरोच
भोपाल जिले में "मिलावट से मुक्ति अभियान" निरंतर जारी है। अभियान के अंतर्गत मिलावटी और असुरक्षित खाद्य सामग्री विक्रय करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/D0bpUhqUall00Ptv.mp4"][/video]

Advertisment

निरीक्षण करने पर कमियां पाई गई
मंगलवार को करोंद चौराहा स्थित महावीर भोजनालय द्वारा विक्रय किए गए भोजन में कीट(कॉकरोच) पाए जाने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठान का निरीक्षण करने पर कमियां पाई गई।

[caption id="attachment_208435" align="alignnone" width="859"]bhopal collector news today bhopal collector news today[/caption]

लाइसेंस किया रद्द
प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों और शिकायतों के बाद अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा ने प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन तत्काल प्रभाव से लाइसेंस रद्द किया दिया।

Advertisment

MP Congess ने जारी की ये लिस्ट, सत्ता वापसी की तैयारी तेज, जानें क्या है मामला

[caption id="attachment_208434" align="alignnone" width="1004"]bhopal collector news today bhopal collector news today[/caption]

शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को की थी

उल्लेखनीय है कि सोमवार को एमपी नगर में डीबी मॉल स्थित रेस्टोरेंट (Bercos) अलाकृटि के खाने में केचुआ पाए जाने पर तत्काल रूप से फ़ूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने मौके पर वीडियो बनाकर शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को की थी।

Advertisment

MP Congess ने जारी की ये लिस्ट, जानें क्या है मामला

[caption id="attachment_208433" align="alignnone" width="1076"]bhopal collector ashish singh bhopal collector ashish singh[/caption]

लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया था
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, निरीक्षण के दौरान खाद्य अनुज्ञप्ति की शर्तों की व्यापक अवहेलना पाए जाने पर संबंधित रेस्टोरेंट का फ़ूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया था।

कॉफ़ी के सैंपल जप्त किये गए

वहीं 10 नंबर स्टॉप पर बिना पैकिंग डेट ओर लेबल के कॉफी परोसने वाले "ठेका कॉफी" के संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। विक्रय हेतु उपलब्ध मिल्क शेक और कॉफ़ी के सैंपल जप्त किये गए थे।

bhopal news bhopal collector ashish singh Bhopal Hotel News Collector Ashish Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें