Advertisment

ग्राहक से 1 रुपए GST लेना पड़ा भारी: भोपाल में होटल वाले ने जबरन पानी बोतल पर वसूला टैक्स, अब लौटाने पड़े इतने हजार

Bhopal News: ग्राहक से 1 रुपए GST लेना पड़ा भारी, होटल वाले ने जबरन पानी बोतल पर वसूला टैक्स, अब लौटाने पड़े इतने हजार। bhopal hotel-gst-case-8000-penalty hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Bhopal News

Bhopal News

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल को चालाकी दिखाना भारी पड़ गया। होटल मालिक ने एक ग्राहक से पानी की बोतल पर 1 रुपए GST के तौर पर वसूल कर लिए। कस्टमर के विरोध के बाद भी वह नहीं माना, जिसके बाद उपभोक्ता फोरम ने ग्राहक के पक्ष में फैसला सुनाया और होटल मालिक 8 हजार रुपए कस्टमर को भुगतान करने का आदेश दिया।

Advertisment

चार साल पुराने मामले में आया अहम फैसला

यह घटना 15 अक्टूबर 2021 की है जब भोपाल के ऐश्वर्य निगम अपने दोस्तों के साथ होशंगाबाद रोड पर मोती महल होटल में पार्टी करने गए थे। खाने के दौरान उनका बिल 796 रुपए आया। होटल ने पानी की बोतल की कीमत 29 रुपए बताई, जिसमें 1 रुपए जीएसटी शामिल था, जबकि उस पर MRP केवल 20 रुपए थी।

जब ऐश्वर्य ने होटल के मालिक से शिकायत की, तो संचालक ने उल्टा ग्राहक के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। इसके बाद ऐश्वर्य ने चुपचाप बिल चुकाया और अगले दिन उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करवा दी।

होटल संचालक ने 1 रुपए की GST को सही बताया था

होटल के मालिक के अनुसार, ग्राहक को मेन्यू कार्ड दिया गया था जिसमें आइटम की कीमत और जीएसटी का उल्लेख था। उन्होंने बताया कि होटल में एसी, म्यूजिक सिस्टम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसलिए होटल के अंदर एमआरपी लागू नहीं होती। इसके साथ ही, होटल मालिक ने एक रुपए जीएसटी को सही ठहराते हुए कहा कि यह नियमों के अनुसार है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP NEWS: रोज तबादलों के लिए लोग आ रहे.. ये बोर्ड लगाकर चर्चा में आए Ujjain BJP सांसद Anil Firojiya.!

उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला

ऐश्वर्य के वकील ने फोरम को बताया कि एमआरपी में जीएसटी शामिल है, इसलिए जीएसटी के नाम पर अलग से कुछ नहीं लिया जा सकता। उपभोक्ता फोरम ने इस पर सहमति जताई और होटल मालिक को दोषी ठहराते हुए ग्राहक से काटे गए एक रुपये लौटाने का आदेश दिया। इसके साथ ही फोरम ने होटल मालिक पर ग्राहक को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने के लिए 8 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

Indore News:UPSC की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने की खुदकुशी,सुसाइड नोट में लिखा-अच्छी बेटी, दोस्त और गर्लफ्रेंड नहीं बन सकी

Indore News

Indore News: इंदौर के लसूडिया में यूपीएससी ( UPSC) की तैयारी कर रही 25 साल की प्रियांशी सुगंधी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह स्कीम नंबर 78 के हर्षदीप क्लासिक अपार्टमेंट में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी। रात के समय मकान मालिक ने उसे कमरे में फंदे पर लटका देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एमवाय अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bhopal news Consumer Forum decision Consumer rights Bhopal Hotel GST Dispute Rs 1 GST Penalty Hotel Penalty Case MRP Dispute Bhopal Consumer Court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें