MP Bhopal Hostal Girl kidnapped case update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां साईं गर्ल्स हॉस्टल से एक युवती को किडनैप कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवती को जबरन हॉस्टल से ले गया और इसके बाद पीड़िता के साथ छेड़छाड की गई है।
हालांकि पुलिस ने आरोपी तनिष्क जैन के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हॉस्टल में लगे CCTV फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।