Advertisment

Bhopal Hospital Power Cut: तेज बारिश के बाद कई सरकारी अस्पतालों की बत्ती गुल, हमीदिया, जेपी, गांधी मेडिकल में रहा अंधेरा

Bhopal Hospital Power Cut: भोपाल में आंधी और तेज बारिश के कारण कई सरकारी अस्पतालों में बिजली गुल हो गई। इससे मरीजों और मेडिकल छात्रों को अंधेरे में काफी परेशानी उठानी पड़ी।

author-image
Rahul Garhwal
Bhopal hospital power cut rain Civil Hospital Bairagarh Hamidia

हाइलाइट्स

  • भोपाल में आंधी और तेज बारिश
  • सरकारी अस्पतालों की बत्ती गुल
  • मरीजों और मेडिकल स्टूडेंट्स को परेशानी
Advertisment

Bhopal Hospital Power Cut: राजधानी भोपाल में गुरुवार देर शाम आई तेज आंधी और झमाझम बारिश ने कई सरकारी अस्पतालों की बिजली व्यवस्था को बिगाड़ दिया। कई अस्पतालों में बिजली गुल हो गई जिससे मरीजों और मेडिकल छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हमीदिया और गांधी मेडिकल कॉलेज

हमीदिया अस्पताल और गांधी मेडिकल कॉलेज में करीब 15 मिनट तक बिजली नहीं रही। गांधी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में भी छात्र-छात्राएं अंधेरे में रहे। वहीं जेपी अस्पताल में 10 मिनट बाद जनरेटर चालू किया गया, तब जाकर लाइट मिली।

वक्त पर नहीं चलाया जनरेटर

पलमोनरी मेडिसिन सेंटर जहांगीराबाद में भी बिजली कटने के बाद जनरेटर समय पर नहीं चलाया गया, जबकि परिसर में जनरेटर की व्यवस्था है। बैरागढ़ सिविल अस्पताल में आधा घंटे तक मरीज अंधेरे में रहे और इलाज प्रभावित हुआ।

Advertisment

तेज आंधी और बारिश

mp barish mousam

मध्यप्रदेश में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी भोपाल में रात करीब 9:30 बजे अचानक तेज आंधी चली, जिसके बाद भारी बारिश हुई। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और कुछ जगहों पर पेड़ भी गिर गए।

आंधी की तेज रफ्तार

भोपाल के अयोध्या बायपास, कोलार रोड, करोंद, रायसेन रोड, तुलसी नगर लिंक रोड, चार इमली, बावड़िया कलां, अवधपुरी, शाहपुरा, कटारा और होशंगाबाद रोड समेत कई इलाकों में तेज आंधी चली। मौसम विभाग ने बताया कि आंधी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रही।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने झाबुआ, मंदसौर, भोपाल, विदिशा, गुना, उज्जैन और आगर जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP BJP नेता का अश्लील वीडियो: मंदसौर जिला पंचायत सदस्य के पति दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर संबंध बनाते हुए CCTV में कैद

Manohar Dhakad Viral CCTV Video: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के एक CCTV कैमरे का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्सप्रेस वे पर एक पुरुष और एक महिला बेहद आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। ये वीडियो मंदसौर के बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य मनोहर धाकड़ का बताया जा रहा है। हालांकि बंसल न्यूज डिजिटल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने वीडियो की जांच के बाद एक्शन की बात कही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
mp weather update mp rain bhopal rain Bhopal hospital power cut Rainstorm power outage in Bhopal Electricity outage in Hamidia Hospital Gandhi Medical College blackout JP Hospital power failure Bhopal hospitals without electricity Patients suffer due to power cut in Bhopal Generator delay in Bhopal hospitals Pulmonary Medicine Centre power cut Civil Hospital Bairagarh blackout Bhopal rain hospital electricity issue Power outage during storm in Bhopal hospitals Medical students face blackout in hostel Bhopal storm disrupts hospital services
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें