Advertisment

भोपाल लव जिहाद रेप केस: फरार आरोपी अबरार पर 10 हजार का इनाम घोषित, केस में कई और नाम आने की उम्मीद

Madhya Pradesh College Girl Students Love Jihad Rape Case: मध्यप्रदेश के भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आए लव जिहाद औ रेप केस के मामले में एसआईटी को नबील की 5 मई तक पुलिस रिमांड मिली है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Hindu Girls Rape Love Jihad Case (1)

हाइलाइट्स

  • गैंग के आरोपियों के पीछे बड़े गिरोह की आशंका
  • पुलिस ने पांचवें आरोपी को 5 मई तक रिमांड पर लिया
  • लव जिहाद के विरोध में आज 26 स्थानों पर प्रदर्शन
Advertisment

Bhopal Hindu Girls Rape Love Jihad Case: मध्यप्रदेश के भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आए लव जिहाद औ रेप केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पुलिस ने फरार आरोपी अबरार पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि मुख्य आरोपी फरहान से पूछताछ में कई और नाम सामने आने की उम्मीद है।

भोपाल लव जिहाद व रेप केस के मामल में विशेष जांच दल (SIT) की जांच में रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब तक की पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी फरहान खान, अली, साद सामान्य परिवार से है। लेकिन आरोपी महंगा लाइफ स्टाइल जी रहे थे। फरहान खान के पास 3 लाख रुपए तक की स्पोर्ट्स बाइक थी। वह महंगी घड़ियों का भी शौक रखता था। आरोपी टारगेट कर हिंदू लड़कियों को महंगे होटल में भी ले जाते थे। इस मामले नबील की 5 मई तक पुलिस रिमांड मिली है। जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू की है।

एक बदमाश से आरोपियों को फंडिंग की आशंका

सामान्य परिवार के होने के बावजूद महंगे शौक के पीछे किसी बड़े गिरोह के होने की आशंका है। जांच में यहां तक सामने आया है कि शहर के एक बदमाश से फंडिंग की बात निकलकर सामने आ रही है। एसआईटी अब आरोपियों के फंडिंग के उन सोर्स की जांच में जुट गई है। जिसके लिए पुलिस उनके पिछले सारे रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।

Advertisment

पहले बंगाल, फिर भोपाल लौट आया नबील

आरोपी नबील बेहद शातिर है। वह मामले के खुलासे के बाद एफआईआर होने पर बंगाल चला गया था लेकिन वह जानता था कि पुलिस उसकी तलाश में बिहार और बंगाल आ सकती है। ऐसे में वह बंगाल से भोपाल लौट आया और यहीं से पुलिस कार्रवाई पर नजर रखने लगा। पुलिस ने उससे मोबाइल जब्त किया है। उसका लैपटॉप भी जब्त किया जाना है। कोर्ट में पेश कर उसे 5 मई तक रिमांड पर लिया है।

Bhopal Hindu Girls Rape Love Jihad Case

नबील, अबरार के कमरे में करते थे रेप

पुलिस ने लव जिहाद व रेप केस के मास्टरमाइंड फरहान खान नबील खान के कमरे का छात्राओं से रेप के लिए इस्तेमाल करते थे। पूरे केस के पांचवें और छठवें नंबर के आरोपियों की भूमिका अहम थी। दोनों आरोपी लड़कियों को कभी पढ़ाई, तो कभी पार्टी के नाम पर बुलाते थे।

ये भी पढ़ें: MP Stubble Burning Impact: किसानों पर पराली भारी, आधी रह गई पैदावार, नर्मदापुरम, सीहोर सहित ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

Advertisment

लव जिहाद के खिलाफ आज 26 चौराहों पर प्रदर्शन

आज यानी शुक्रवार, 2 मई शाम 5 बजे "लव-जिहाद" के खिलाफ प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के नेतृत्व में सकल हिंदू महिला संगठन शहर के 26 चौराहों पर प्रदर्शन करेंगे। यहां लव जिहाद के विरोध में एकजुट होकर आक्रोश जताएंगे। हिंदू बहनों से अनैतिक व्यवहार के खिलाफ बेटियों की आबरू बचाने की मुहिम चलाने का संदेश दिया जाएगा।

इन चौराहों पर होंगे प्रदर्शन

गांधी नगर चौराह, करोंद चौराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा,नादरा बस स्टैंड चौराहा, वाजपेयी नगर चौराहा, अशोका गार्डन परिहार चौराहा, सोमवारा कर्फ्यू माता मंदिर चौराहा, लालघाटी चौराहा, बैरागढ़ चौराहा, लिली टॉकीज चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, एमपी नगर बोर्ड ऑफिस चौराहा, दस नंबर मार्केट चौराहा, कोलार चौराहा, पिपलानी चौराहा, अयोध्या नगर चौराहा, आनंद नगर चौराहा, भारत माता चौराहा, नेहरू नगर चौराहा, मनीषा मार्केट चौराहा, मिसरोद चौराहा, ओरा मॉल चौराहा, बागसेवनिया चौराहा, नीलबड़ चौराहा, अवधपुरी चौराहा पर प्रदर्शन होगा।

शादी कर दुबई ले गया पति, बनाया इस्लाम अपनाने का दबाव, पत्नी नहीं मानी तो पीटा, घर से निकाला

Advertisment

Bhopal Nurse Marriage Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी के बाद पत्नी पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने और प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है। भोपाल में एक हिंदू नर्स ने दस साल पहले दुबई के रहने वाले कारोबारी गानिम से अंतरधार्मिक विवाह किया था, साथ ही शर्त रखी थी कि दोनों अपना-अपना धर्म निभाएंगे, लेकिन पत्नी को दुबई ले जाने पति गानिम ने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews bhopalnews LoveJihad BhopalRapeCase BhopalHinduGirls RapeCaseAccused LuxuryLifestyle VsSIT BhopalLoveJihad RapeCase MadhyaPradeshCollege GirlStudents LoveJihadRapeCase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें