भोपाल। हिजाब को लेकर मंगलवार Bhopal Hijab News को दिए गए बयान पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सफाई दी है। उनका कहना है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है। क्लास में समानता के लिए मैंने ड्रेस कोड की बात कही थी। उनका कहना है कि किसी भी तरह का नया ड्रेस कोड लागू नहीं किया जाएगा। जो व्यवस्था चल रही है वो चलती रहेगी। तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को बयान देने पर नसीहत दी है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी कहना है कि इस तरह का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
क्या कहना है मुख्यमंत्री का —
शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को बयानबाजी में सावधानी रखने की नसीहत दी है। उन्होंने मंत्रियों को सलाह देते हुए कहा है कि विभागीय मुद्दों पर मीडिया से चर्चा में विषय पर केंद्रित रहें। नीतिगत विषयों पर स्वविवेक से बयान न दें। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक के बाद अनौपचारिक चर्चा में दी सलाह। हिजाब मामले पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बयान पर हुआ विवाद। सीएम की सलाह के बाद मंत्री परमार ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है।