Advertisment

Bhopal Love-Drugs Jihad: 'जस्टिस फॉर यासीन' कैंपेनिंग कर रहा था मछली का दोस्त जग्गा, मिलता था ड्रग्स तस्करी का 30% कमीशन

पुलिस जांच में सामने आया है कि यासीन का करीबी जग्गा हर ड्रग्स डिलीवरी पर कुल मुनाफे का 30% हिस्सा पाता था। उसका उठना-बैठना शहर के कई हाईप्रोफाइल पब, लाउंज और रेस्टोरेंट्स में रहा है।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Love-Drugs Jihad: 'जस्टिस फॉर यासीन' कैंपेनिंग कर रहा था मछली का दोस्त जग्गा, मिलता था ड्रग्स तस्करी का 30% कमीशन

Bhopal Love-Drugs Jihad Case: राजधानी भोपाल से सामने आए हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। क्राइम ब्रांच ने अब इस रैकेट से जुड़े ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से मामले की गहराई और संगठित नेटवर्क का खुलासा हुआ है। ‘जस्टिस फॉर यासीन’ नाम से सोशल मीडिया पर मासूमियत की मुहिम चलाने वाला जग्गा, असल में ड्रग्स तस्करी रैकेट का अहम हिस्सा था। हर डिलीवरी के बदले मोटा कमीशन लेने वाला जग्गा, पब-लाउंज में हाई प्रोफाइल लाइफ जी रहा था, जिसे अब पुलिस ने दबोच लिया है।

Advertisment

ड्रग पैडलर जग्गा गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, ड्रग्स तस्कर गिरोह के मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया गया है। जग्गा जैसे ही दिल्ली से भोपाल पहुंचा तभी एयरपोर्ट के बाहर से पुलिस ने उसे दबोच लिया। साथ ही एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इन गिरफ्तारियों की पुष्टि एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने की है।

publive-image

यासीन के घर छापा, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त

इधर, क्राइम ब्रांच की टीम ने यासीन मछली को भोपाल के बुधवारा क्षेत्र स्थित उसके घर ले जाकर तलाशी ली। वहां से पुलिस ने कई मोबाइल डिवाइसेज, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं, जिनमें ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। इस हाई प्रोफाइल केस में अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यासीन को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 30 जुलाई 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस को अब उसके सोशल मीडिया कनेक्शन, चैट्स और बैंकिंग ट्रांजैक्शन से जुड़े और सबूतों की तलाश है।

publive-image

तस्करी में जग्गा का 30 प्रतिशत कमीशन

जगजीत सिंह उर्फ जग्गा जग्गा ड्रग्स रैकेट में न सिर्फ यासीन अहमद उर्फ मछली का सबसे करीबी सहयोगी था, बल्कि हर डिलीवरी पर उसे कुल मुनाफे का 30 फीसदी हिस्सा भी मिलता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वह भोपाल के हाईप्रोफाइल पब, लाउंज और रेस्टोरेंट्स में अक्सर देखा जाता था और बेहद ऐशोआराम भरी ज़िंदगी जी रहा था। गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही वह दिल्ली से भोपाल लौटा था, जहां एयरपोर्ट के बाहर उसे दबोच लिया गया।

Advertisment

यासीन के मोबाइल से बरामद चैट्स में जग्गा की बातचीत भी सामने आई है, जिनमें ड्रग्स से जुड़ी डील्स का ज़िक्र साफ दिखाई देता है। हैरानी की बात ये है कि वही जग्गा सोशल मीडिया पर ‘जस्टिस फॉर यासीन’ नाम से कैंपेन भी चला रहा था। जग्गा यासीन के लिए सोशल मीडिया पर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अब इस कैंपेन से जुड़े लोगों की भी जांच और पूछताछ की तैयारी में है।

publive-image

'नान खटाई' भी पुलिस के शिकंजे में

इस मामले में एक और बड़ा नाम 'नान खटाई' उर्फ गौरव चौहान भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। गौरव खुद को पुराना ड्रग्स सप्लायर बताता है और पूछताछ में उसने कई गोपनीय जानकारियाँ उजागर की हैं। सूत्रों के मुताबिक, गौरव ने पुलिस को बताया कि वह शरीक नामक व्यक्ति का करीबी दोस्त है और अक्सर शहर में ड्रग्स की डिलीवरी करता था।

पुलिस को गौरव के मोबाइल से कई ड्रग पैडलरों के साथ की गई चैट्स भी मिली हैं, जो इस नेटवर्क की जड़ें और गहराई दर्शाती हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच सभी लिंक को जोड़ने में जुटी हुई है और इस पूरे गिरोह के तार एक-एक कर सामने आ रहे हैं।

Advertisment

हाईप्रोफाइल नेटवर्क में कई बड़े नाम शामिल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया ड्रग्स तस्करी का मामला अब सिर्फ राज्य की नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की साजिश का संकेत दे रहा है। देश के तीन अलग-अलग राज्यों से ड्रग्स भोपाल पहुंचता था, जिसका इस्तेमाल हिंदू युवतियों को नशे में धकेलकर उनका शारीरिक शोषण करने और फिर धर्मांतरण का दबाव बनाने के लिए किया जा रहा था। राजधानी में नशा, शोषण और मजहबी एजेंडे से जुड़ा यह संगठित गिरोह अब धीरे-धीरे धीरे-धीरे बेनकाब हो रहा है। पुलिस के अनुसार इस हाईप्रोफाइल नेटवर्क में कई बड़े नाम शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल में राजस्थान से आता था ड्रग्स, तस्कर के लव जिहाद गैंग से भी कनेक्शन, क्लब 90 संचालक राउंडअप

यासीन की मैकबुक से मिले अश्लील वीडियो और चैट्स

ड्रग्स तस्करी केस में मास्टरमाइंड यासीन अहमद को को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 30 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इस दौरान क्राइम ब्रांच ने यासीन की मैकबुक जब्त की, जिसमें से कई आपत्तिजनक अश्लील फोटो, वीडियो और चैट्स बरामद हुए हैं।

Advertisment

पुलिस अब यासीन के सोशल मीडिया नेटवर्क, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, और उसके संपर्क में रहने वाले हर व्यक्ति से जुड़े कनेक्शन खंगाल रही है। जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस को कुछ और डिजिटल डिवाइसेज भी कब्जे में लेने की उम्मीद है। इस रैकेट से जुड़े एक अन्य ड्रग पैडलर मोहित बघेल को भी पिछले दो दिनों से पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में वह कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ और लिंक उजागर कर चुका है, जिनके जरिए गिरोह की पहुंच और संरचना का खुलासा हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... 2 अगस्त को होने वाली थी भोपाल में बड़ी पार्टी, क्लब और रेस्टोरेंट तक फैला यासीन का ड्रग्स नेटवर्क

यासीन की प्रताड़ना का पहला पीड़ित सामने आया, केस दर्ज

इस मामले में अब यासीन की प्रताड़ना का शिकार एक पीड़ित युवक भी सामने आ गया है। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, युवक ने तलैया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है कि अब तक चुप रहे कई अन्य पीड़ित भी सामने आने को तैयार हैं। उन सभी से अपील की जा रही है कि वे अपनी शिकायतें दर्ज कराएं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

भोपाल वन विहार की टाइमिंग में बदलाव, अब 1 घंटा कम घूम पाएंगे पर्यटक, जानें नया समय

publive-image

Bhopal Van Vihar Timing Change: राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध वन विहार नेशनल पार्क में घूमने की प्लानिंग कर रहे पर्यटकों के लिए जरूरी अपडेट है। पार्क की एंट्री और बंद होने का समय अब बदल दिया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

bhopal crime branch Bhopal drugs case Bhopal Love-Drugs Jihad Madhya Pradeshm Bhopal News Yasin machali 2 drug peddlers arrested Ansh Chawla Jagga peddlers Drugs high profile network Yasin's friend Jagga arrested Bhopal drug racket Yaseen Ahmed drug case Jagga arrested Bhopal Drug trafficking gang Madhya Pradesh Justice for Yaseen campaign MacBook chat evidence drugs High-profile drug peddler arrest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें