Advertisment

भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी: तेलुगू भाषा में आया ई-मेल, पुलिस और ATS पहुंची स्कूल

Bhopal School Threat Bomb: भोपाल के पिपलानी स्थित हरमन माइनर स्कूल को ऑफिशियल ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया है। मेल में स्कूल की बिल्डिंग को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal School Threat Bomb

Bhopal School Threat Bomb: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी स्थित हरमन माइनर स्कूल को शनिवार सुबह स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया है। मेल भेजने वाले ने स्कूल की बिल्डिंग को आईईडी ब्लास्ट (IED blast) से उड़ाने की चेतावनी दी।

Advertisment

पुलिस और ATS स्कूल पहुंची

यहां बता दें, शनिवार को स्कूल की छुट्टी थी, लेकिन स्टाफ के कुछ सदस्य और कुछ छात्रों के परिजन मीटिंग के लिए स्कूल पहुंचे थे। अचानक बम धमाके की धमकी मिलने के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। तुरंत ही स्टाफ और परिजन स्कूल से बाहर निकल गए और पुलिस को सूचना दी गई।

publive-image

मौके पर पहुंची पुलिस ने बीडी (बॉम्ब डिस्पोजल) और डीएस (डॉग स्क्वायड) की टीम के साथ स्कूल की सघन तलाशी शुरू कर दी है। इसके अलावा, एटीएस (एंटी टेरर स्क्वायड) की टीम भी जांच के लिए स्कूल पहुंची।

स्कूल के कोने-कोने की गहन तलाशी

थाना प्रभारी (TI) अनुराग लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और विशेष सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे। स्कूल के कोने-कोने की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

Advertisment

मेल करने वाले का IP एड्रेस खंगाला जा रहा

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही दिल्ली से स्कूल में किताबों का एक पार्सल आया था। इसे भी संदेह के आधार पर बीडी और डीएस की टीम ने खोलकर जांच की, लेकिन उसमें किताबें ही मिलीं।

अब मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए साइबर एक्सपर्ट्स उसकी आईपी एड्रेस ट्रेस कर रहे हैं, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

तेलुगु भाषा में आया मेल

स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भरा मेल तेलुगु भाषा में लिखा गया था। स्कूल स्टाफ में मौजूद एक व्यक्ति को तेलुगु भाषा आती थी, उसने मेल को ट्रांसलेट कर इसकी जानकारी अन्य स्टाफ को दी। इसके बाद तुरंत स्कूल खाली कराया गया। उस समय स्कूल में करीब 50 लोग मौजूद थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Excise Policy: मध्यप्रदेश में शराब बिक्री में होंगे कई बदलाव, 19 जगह ठेकों पर लगेंगे 1 अप्रैल से ताले

स्कूल प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस और एटीएस मामले की जांच कर रही है और स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की हरकत मान रही है, लेकिन धमकी को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है।

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के घर EOW का छापा: आय से अधिक संपत्ति की हो रही जांच, गबन के केस में है जमानत पर

Advertisment

MP Mandla News: मध्य प्रदेश के मंडला में जबलपुर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शनिवार, 15 फरवरी को एक बड़ी कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW टीम ने नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर पर छापामार कार्रवाई की है।
EOW की टीम महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रही है और घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का भी मूल्यांकन कर रही है। जांच में पता चला है कि शिव झरिया शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का भी संचालन करते हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ATS Bhopal Herman Minor school Bhopal school Threat bomb Threat by Mail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें