Advertisment

हसीना बी के झूठे प्यार में लुट गए पांच इश्कजादे: मकान, कार, पेंशन और नकदी हड़पकर हो गई थी फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhopal Hasina Bi Love Trap Fraud: जहांगीराबाद इलाके की रहने वाली हसीना बी ने प्रेमजाल में फंसाकर पांच पुरुषों को बुरी तरह लुट लिया। उसने इन सभी ‘इश्कजादों’ से मकान, कार, पेंशन, नकदी और घरेलू सामान तक हड़प लिया और फिर फरार हो गई।

author-image
sanjay warude
Bhopal Hasina Bi Love Trap Fraud (1)

Bhopal Hasina Bi Love Trap Fraud (1)

हाइलाइट्स

  • साल 2027 से शुरू किया ठगी का खेल
  • 18 साल में पांच लोगों का बनाया निशाना
  • जिससे मिलकर ठगी की, उसे भी ठगा
Advertisment

Bhopal Hasina Bi Love Trap Fraud: जहांगीराबाद (Jahangirabad) इलाके की रहने वाली हसीना बी (Hasina Bi) ने प्रेमजाल में फंसाकर पांच पुरुषों को बुरी तरह लुट लिया। उसने इन सभी ‘इश्कजादों’ (Ishqzaado) से मकान (House), कार (car), पेंशन (Pension), नकदी (Cash) और घरेलू सामान (Household goods) तक हड़प (Grab) लिया और फिर फरार (Absconding) हो गई। पुलिस (Police) ने पांचवें शिकार की शिकायत पर हसीना (Hasina Bi) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। साथ ही उसके एक सहयोगी को भी हिरासत (Custody) में लिया गया है, जो खुद को भी पीड़ित बता रहा है।

पहले बनी जान-पहचान, फिर रचाया निकाह

निशातपुरा थाना पुलिस (Nishatpura Police Station) को गुना निवासी 75 वर्षीय रफीक अहमद उर्फ बड़े मियां (Rafiq Ahmed) की शिकायत (Complaint) मिली थी। रफीक की पत्नी का वर्षों पहले निधन हो चुका था और वह अकेलेपन में जी रहे थे। करीब दो साल पहले एक महिला रिश्तेदार (Female relatives) के घर उनकी मुलाकात हसीना (Hasina Bi) से हुई, जिसने खुद को कुंवारी (virgin) बताया और निकाह (Marriage) की पेशकश की। रफीक हसीना के प्रेमजाल (Love trap) में फंस गए और 2023 में दोनों का निकाह हुआ।

तीन महीने में 25 लाख हड़पे, फिर घर से निकाला

निकाह के कुछ दिनों बाद ही हसीना रफीक को भोपाल (Bhopal) ले आई और करोंद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Karond Housing Board Colony) में रहने लगी। उसने धीरे-धीरे पैसे मांगने शुरू किए और फिर रफीक की ओमनी कार (Omni car) अपने नाम करवा ली। करीब तीन महीनों में उसने 25 लाख रुपये और कीमती सामान हड़प लिया। जब पैसे खत्म हो गए, तो रफीक को घर से बाहर निकाल दिया।

Advertisment

पहले पति से दो बच्चे, बेटे ने की मां की शिकायत

हसीना ने सबसे पहले 2007 में भोपाल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Bhopal Housing Board Colony) निवासी सागेर खान (Sagar khan) से निकाह किया था। इस दौरान उनके दो बच्चे हुए-एक बेटा और एक बेटी। बाद में हसीना (Hasina) ने मकान अपने नाम करा लिया और पूरी संपत्ति हथियाकर सागेर को छोड़ दिया। सागेर के बेटे ने अपनी मां के खिलाफ पुलिस (Police) में शिकायत की है।

दूसरे निकाह में भी दो बच्चे, पेंशन और संपत्ति हड़पी

2018 में हसीना ने भोपाल के नारियल खेड़ा (Bhopal Nariyal Kheda) निवासी सनवर खान (sanwar khan) से दूसरा निकाह किया। एक निकाह समारोह में मुलाकात के बाद दोस्ती हुई और फिर निकाह कर लिया गया। दो साल में दो बच्चे हुए और इस दौरान हसीना (Hasina) ने उसकी संपत्ति (Assets), पेंशन (pensions) और नकदी (Cash) हड़प ली। बाद में घर का सामान लेकर वह सनवर को भी छोड़कर चली गई।

यह खबर भी पढ़ें: MP Promotion Rules: पदोन्नति नियमों का नोटिफिकेशन जारी, प्रमोशन में आरक्षण पर टकराव, सरकार ने हाईकोर्ट में लगाई कैविएट

Advertisment

पहले पति की बेटी से झूठे आरोप, हड़पे 6 लाख

रायसेन की फिजा कॉलोनी (Raisen Fiza Colony) निवासी फरहान खान (Farhan khan) के साथ मिलकर हसीना (Hasina) ने लोगों को फंसाने का खेल शुरू किया। उसने फरहान के साथ मिलकर सागेर (Sagar) और सनवर (Sanwar) को फंसाया था। लेकिन बाद में फरहान (Farhan) को भी निशाना बनाने की कोशिश की। जब वह हसीना (Hasina) की चालाकी समझ गया, तो हसीना ने उसके खिलाफ सागेर की बेटी से झूठे आरोप (False allegations) लगवाए और उसे ब्लैकमेल (Blackmail) कर 6 लाख रुपये ठग लिए।

अब तक पांच शादियां, लाखों की ठगी

जांच अधिकारी एसआई एमडी अहिरवार (SI MD Ahirwar) के अनुसार, रफीक अहमद की शिकायत के बाद तीन और पुरुषों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें हसीना ने निकाह के नाम पर ठगा है। इसके अलावा एक और व्यक्ति से ठगी की जानकारी मिली है। अब तक की जांच में सामने आया है कि हसीना ने पांच लोगों से शादी कर करोड़ों की संपत्ति हड़प ली है। पूछताछ और जांच जारी है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

एमपी पशुपालन विभाग का नाम बदला, अब गौपालन के नाम से जाना जाएगा, CM यादव ने किया ऐलान

MP Pashupalan Dept

MP Pashupalan Dept Name Change: मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग का नाम बदलकर गौपालन किया जाएगा। इसकी घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने गौशाला सम्मेलन में शुक्रवार, 20 जून को की। इस मौके पर सीएम ने गौपालकों और गौशाला संचालकों के खाते में राशि ट्रांसफर की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews bhopalnews BhopalHasinaBi BhopalHasinaBiLoveTrapFraud BhopalHasinaBiFiveHusbands GunaNews NishatpuraPolice JahangirabadHasinaBi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें