/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-hamidia-hospital-prisoner-escapes-handcuffed.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में अस्पताल से हथकड़ी समेत कुख्यात कैदी फरार
- पुलिस हिरासत से भागा रेप केस का सजायाफ्ता कैदी
- ASI कुमरे की कस्टडी से पहले भी भाग चुका है कैदी
Bhopal Prisoner Escape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हमीदिया अस्पताल से एक कुख्यात कैदी, जो गंभीर अपराधों में शामिल था, हथकड़ी समेत फरार हो गया। कैदी को चेकअप के लिए हमीदिया अस्पताल ले लाया था। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। यह घटना पुलिस विभाग के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
हमीदिया अस्पताल से भागा कुख्यात कैदी
राजधानी भोपाल से पुलिस हिरासत से कुख्यात कैदी के भागने का गंभीर मामला सामने आया है। यहां हमीदिया अस्पताल से कैदी पुलिस को चकमा देकर से भाग निकला। कैदी को आंखों के चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। लेकिन आरोपी ने हथकड़ी समेत अस्पताल से फरार हो गया। उसे एएसआई दिनेश कुमरे (ASI Dinesh Kumre) की कस्टडी में लाया गया था।
रेप और POCSO मामले में हुई थी जेल
जानकारी के मुताबिक, कैदी अमर उर्फ गुड्डू भोपाल के शांति नगर का निवासी है। उसे रेप और POCSO जैसे गंभीर मामले में सजा हुई हैं। कोर्ट ने उसे मरते दम तक सजा सुनाई थी, और वह जेल में बंद था। पुलिस उसे गुरुवार को आंखों के चेकअप के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची थी, इस दौरान वह एएसआई दिनेश कुमरे की हिरासत से फरार हो गया। उसकी इस हरकत ने पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है।
ASI की कस्टडी से पहले भी भाग चुका है कैदी
यह पहली बार नहीं है जब एएसआई दिनेश कुमरे की कस्टडी के दौरान कोई कैदी भागा है। इससे पहले भी एएसआई की कस्टडी से कैदी फरार हो चुका है। इस घटना के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया था, लेकिन बाद में बहाल कर दिया गया। फिर भी उन्हें वही जिम्मेदारी दी गई, जिससे सवाल उठ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...डॉक्टर बंधुआ मजदूर की तरह नहीं: हाईकोर्ट ने MP सरकार से कहा-तत्काल मेडिकल छात्रों क दस्तावेज लौटाए
कैदी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज
अब फरार कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने कैदी की गिरफ्तारी के लिए शांति नगर स्थित उसके घर और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है। हालांकि, अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की जांच जारी है।
Ladli Behna Yojana: MP में लाड़ली बहना योजना में अभी नहीं जुड़ेंगे नए नाम, सीएम मोहन यादव बाद में लेंगे फैसला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UmICAOC8-ladli-bahna-yojana-No-decision-on-adding-new-names-zvj-300x187.webp)
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। योजना को लेकर एक बार फिर महिलाओं की उम्मीदों को झटका लगा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में योजना में नए नाम जोड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। जबकि योजना से अब तक 2 लाख से ज्यादा महिलाओं के नाम कट चुके हैं, और नई महिलाओं को शामिल करने की मांग लगातार उठ रही है।इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें