Advertisment

MP Engineer Suicide: भोपाल के डैम में मिली ग्वालियर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश, भाई को सुसाइड का मैसेज कर बताई यह बात

MP Engineer Suicide: ग्वालियर से लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश भोपाल के केरवा डैम में मिली है। रातीबड़ पुलिस ने डैम से शव को बरामद किया है।

author-image
BP Shrivastava
पूर्व BJP विधायक मुकेश चौधरी को ब्रेन हेमरेज: ग्वालियर से गुड़गांव के मेदांता में भर्ती, एयर एम्बुलेंस से किया गया शिफ्ट

MP Engineer Suicide

हाइलाइट्स

  • भोपाल के केरवा डैम में शव मिला

  • इंजीनियर ने भाई को सुसाइड का मैसेज भेजा

  • क्यों किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

MP Engineer Suicide: ग्वालियर से लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश भोपाल के केरवा डैम में मिली है। भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने डैम से शव को बरामद किया है। वह एक दिन पहले कोलार के एक होटल से लापता हो गया था। इससे पहले उसने ग्वालियर में रहने वाले भाई को मैसेज कर बताया था कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। उसने अपने भोपाल में होने की जानकारी भी भाई को दी थी।

मोबाइल- एटीएम के पासवर्ड भाई को सेंड किए

जानकारी के अनुसार, लापता हर्ष तिवारी ने अपने मोबाइल और ऑन बैंकिंग एप सहित एटीएम के पासवर्ड भी भाई को सेंड कर दिए थे। इसके बाद भोपाल पहुंचे उसके भाई ने कोलार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार, 25 अक्टूबर की दोपहर को रातीबड़ पुलिस ने एक बॉडी को केरवा डैम से बरामद किया। जिसकी सूचना शहर के सभी थानों सर्कुलेट की गई। इस सूचना के बाद कोलार पुलिस ने बॉडी की पहचान उसके भाई से कराई।

हर्ष ग्वालियर का रहने वाला था

पुलिस के अनुसार, हर्ष तिवारी (24) ग्वालियर लशकर का निवासी था। वह बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम कर रहा था। 21 अक्टूबर को बेंगलुरु से ग्वालियर के लिए ट्रेन से निकला था। दो दिन पहले ग्वालियर न जाकर भोपाल पहुंच गया। वह कोलार के होटल प्राइड में ठहरा था।

Advertisment

23 अक्टूबर को उसने ग्वालियर में रहने वाले अपने भाई को मैसेज कर आत्महत्या की बात कही। इसके बाद, भोपाल पहुंचे भाई ने शनिवार को कोलार थाने में भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। क्योंकि आखिरी बार उसने अपने होटल के कमरे से भाई को मैसेज किया था।

शुरुआती जांच में पुलिस मान रही सुसाइड

हालांकि, हर्ष की मौत के मामले में सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

रातीबड़ पुलिस का कहना है कि चूंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट कोलार थाने में दर्ज की गई थी, इसलिए आगे की मर्ग जांच कोलार पुलिस ही करेगी। डायरी कोलार पुलिस को सौंपी जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में आएंगे जुबिन नौटियाल, सजेगी सुरों की महफिल

बिजली कंपनी की नई समाधान स्कीम: 1 नवंबर से बकाया बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी छूट, चार महीने का मिलेगा समय

MP Electricity Bill Samadhan Scheme

MP Electricity Bill Samadhan Scheme: मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। यह योजना समाधान स्कीम (Samadhan Scheme) के नाम से जानी जाएगी। यह योजना 1 नवंबर से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। योजना में बिजली उपभोक्ताओं को पुराने बिल चुकाने और सरचार्ज (surcharge) में छूट पाने के लिए चार महीने का वक्त मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
mp latest news madhya pradesh news Bhopal Suicide bhopal suicide news MP Engineer Suicide Kerwa Dam body recovered Harsh Tiwari death software engineer suicide Kerwa Dam found dead Harsh Tiwari suicide case missing software engineer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें