/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Engineer-Suicide.webp)
MP Engineer Suicide
हाइलाइट्स
भोपाल के केरवा डैम में शव मिला
इंजीनियर ने भाई को सुसाइड का मैसेज भेजा
क्यों किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
MP Engineer Suicide: ग्वालियर से लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश भोपाल के केरवा डैम में मिली है। भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने डैम से शव को बरामद किया है। वह एक दिन पहले कोलार के एक होटल से लापता हो गया था। इससे पहले उसने ग्वालियर में रहने वाले भाई को मैसेज कर बताया था कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। उसने अपने भोपाल में होने की जानकारी भी भाई को दी थी।
मोबाइल- एटीएम के पासवर्ड भाई को सेंड किए
जानकारी के अनुसार, लापता हर्ष तिवारी ने अपने मोबाइल और ऑन बैंकिंग एप सहित एटीएम के पासवर्ड भी भाई को सेंड कर दिए थे। इसके बाद भोपाल पहुंचे उसके भाई ने कोलार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार, 25 अक्टूबर की दोपहर को रातीबड़ पुलिस ने एक बॉडी को केरवा डैम से बरामद किया। जिसकी सूचना शहर के सभी थानों सर्कुलेट की गई। इस सूचना के बाद कोलार पुलिस ने बॉडी की पहचान उसके भाई से कराई।
हर्ष ग्वालियर का रहने वाला था
पुलिस के अनुसार, हर्ष तिवारी (24) ग्वालियर लशकर का निवासी था। वह बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम कर रहा था। 21 अक्टूबर को बेंगलुरु से ग्वालियर के लिए ट्रेन से निकला था। दो दिन पहले ग्वालियर न जाकर भोपाल पहुंच गया। वह कोलार के होटल प्राइड में ठहरा था।
23 अक्टूबर को उसने ग्वालियर में रहने वाले अपने भाई को मैसेज कर आत्महत्या की बात कही। इसके बाद, भोपाल पहुंचे भाई ने शनिवार को कोलार थाने में भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। क्योंकि आखिरी बार उसने अपने होटल के कमरे से भाई को मैसेज किया था।
शुरुआती जांच में पुलिस मान रही सुसाइड
हालांकि, हर्ष की मौत के मामले में सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
रातीबड़ पुलिस का कहना है कि चूंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट कोलार थाने में दर्ज की गई थी, इसलिए आगे की मर्ग जांच कोलार पुलिस ही करेगी। डायरी कोलार पुलिस को सौंपी जा रही है।
ये भी पढ़ें: Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में आएंगे जुबिन नौटियाल, सजेगी सुरों की महफिल
बिजली कंपनी की नई समाधान स्कीम: 1 नवंबर से बकाया बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी छूट, चार महीने का मिलेगा समय
MP Electricity Bill Samadhan Scheme: मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। यह योजना समाधान स्कीम (Samadhan Scheme) के नाम से जानी जाएगी। यह योजना 1 नवंबर से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। योजना में बिजली उपभोक्ताओं को पुराने बिल चुकाने और सरचार्ज (surcharge) में छूट पाने के लिए चार महीने का वक्त मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Electricity-Bill-Samadhan-Scheme.webp)
चैनल से जुड़ें