भोपाल। Bhopal Guinness World Record: भोपालवासी विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी में हैं। जी हां इसके लिए भोपाल में 3700 किलो खिचड़ी पकने जा रही है। यानि 37 क्विंटल खिचड़ी बनाकर रिकार्ड बनाया जाएगा। आपको बता दें शहर के सांई मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा है।
6 घंटे में बनकर तैयार होगी खिचड़ी — Bhopal Guinness World Record:
आपको बता दें 37 क्विंटल खिचड़ी के लिए 1200 किलो यानी 1.2 टन वजनी एक विशेष हांडी को बनवाया गया है। जिसमें इसे तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं इसे बनने में 6 घंटे का समय लगेगा। जो सुबह 10 बजे से बनना शुरू हो जाएगी। जो शाम 4 बजे तक बनकर तैयार हो जाएगी।
इनकी तैयारी रिकार्ड बनाने की — Bhopal Guinness World Record:
दरअसल भेल में 37 साल नौकरी करने के बाद रमेश कुमार महाजन 24 अप्रैल को सेवानिवृत हुए हैं। जिनके द्वारा ये आयोजन कराया जा रह है। दावा है कि अब तक का रिकार्ड 1995 किलो खिचड़ी का है, इसलिए वे आसानी से रिकार्ड को तोड़ देंगे। जानकारी के अनुसार इन्होंने ही सांई मंदिर का निर्माण कराया था।
शिमला का रिकार्ड तोड़ने की तैयारी — Bhopal Guinness World Record:
आपको बता दें रमेश महाजन के अनुसार सबसे ज्यादा खिचड़ी पकाने के रिकार्ड के बारे में जब पता लगाया गया तो शिमला के मंडी जिले में जनवरी 2020 में रिकार्ड बना था। जिसमें 1995 किलो खिचड़ी बनाई गई थी। लेकिन हम इस रिकार्ड तो तोड़ते हुए इससे दोगुनी मात्रा में खिचड़ी बना रहे हैं। इसके लिए बीते वर्ष नवंबर में ही गिनीज वल्र्ड रिकार्ड के लिए पंजीयन करा लिया था। श्रद्धालुओं की मानें तो खिचड़ी पकाने से लेकर वितरित करने की पूरी प्रक्रिया विशेषज्ञ की टीम की देखरेख में कराई जा रही है। इसके लिए सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर Bhopal Guinness World Record: और गजेडेट आफिसर को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं वीडियो रिकार्डिंग भी की जा रही है। जब खिचड़ी को बनाना शुरू होगा। तभी से इसकी रिकार्डिंग शुरू हो जाएगी।