HASTHKALA BAZAAR : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल हेरिटेज कॉवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में दुर्लभ प्रिंट और शिल्प हस्तकला बाजार (HASTHKALA BAZAAR) का शुभारंभ आज 8 सितंबर से शुरू हो गया है। हस्तकला बाजार (HASTHKALA BAZAAR) प्रदर्शनी एमपी टूरिज्म एंड इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिजम द्वारा आयोजित एक कला प्रदर्शनी है। जो 6 सितंबर से 10 सितंबर तक कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल हेरिटेज कॉवेंशन सेंटर मिंटो हॉल में चलेगी।
इस प्रदर्शनी (HASTHKALA BAZAAR) को आयोजित करने उद्देश्य मध्य प्रदेश के शिल्प और हथकरघा को वास्तविक के साथ जनमानस तक पहुंचाना है। जो हस्तनिर्मित, प्राकृतिक, जैविक और सबसे महत्वपूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त है। बता दें कि हस्तकला बाजार (HASTHKALA BAZAAR) के प्रोडक्ट्स में सेटअप, ब्रांडिंग, प्रिंटिंग, डेकोर या किसी डिस्प्ले प्रॉप्स में किसी भी तरह के प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
मंत्री उषा ठाकुर ने किया शुभारंभ
पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने हस्तकला बाजार (HASTHKALA BAZAAR) का शुभारंभ 6 सितंबर को किया था। प्रदर्शनी आज लोगों के अवलोकन और उत्पाद खरीदने के लिए 10 सितंबर 2022 तक खुली रहेगी। हस्तकला बाजार (HASTHKALA BAZAAR) प्रदर्शनी में लगभग 16 जिलों से 28 शिल्प उत्पाद के स्टॉल लगाए गए हैं।