Advertisment

MP News: आज विकास पर्व मनाएगी सरकार, सीएम शिवराज 53 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

प्रदेश सरकार आज विकास पर्व मनाने वाली है। इस विकास पर्व में सीएम शिवराज प्रदेश को 53 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: आज विकास पर्व मनाएगी सरकार, सीएम शिवराज 53 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

भोपाल। प्रदेश सरकार आज विकास पर्व मनाने वाली है। इस विकास पर्व में सीएम शिवराज प्रदेश को 53 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में ग्वालियर में अटल स्मारक, मंदसौर में पशुपतिनाथ लोक का भूमिपूजन होगा।

Advertisment

कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे सीएम

इसके अलावा आज सीएम शिवराज अमरकंटक में मां नर्मदा महालोक का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही कामदगिरि परिक्रमा पथ, अटल स्मारक, पशुपतिनाथ लोक, रानी अवंतीबाई स्मारक, मां नर्मदा महालोक और नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन होगा। 616 करोड़ 99 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम होगा।

पर्यटन के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण

वहीं पर्यटन के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण और 13 कार्यों का भूमिपूजन भी आज होना है। पर्यटकों की सुविधा के लिए रीक्रिएशनल जोन पचमढ़ी में 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बने हाट बाजार, कैफेटेरिया और लैंड स्कैपिंग के कार्य का लोकार्पण होगा।

शाही किला के लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण

शाही किला बुरहानपुर में 5 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण होगा। वहीं सोन तलैया भांडेर जिला दतिया में 2 करोड़ 18 लाख रुपये से निर्मित विभिन्न पर्यटन सुविधाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण किया जाएगा।

Advertisment

श्रीरामचंद्र पथ गमन का भूमिपूजन

प्रदेशभर में स्मारक, लोक, म्यूजियम के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा चित्रकूट में 31 करोड़ 53 लाख रुपये से निर्मित होने वाले श्रीरामचंद्र पथ गमन का भूमिपूजन होगा। ग्वालियर में 20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का अटल स्मारक का भूमिपूजन होना है।

मंदसौर में 25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला पशुपतिनाथ लोक का भूमिपूजन होगा।  जबलपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रानी अवंती बाई स्मारक का भूमिपूजन होगा। अनूपपुर में पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मां नर्मदा महालोक का भूमिपूजन होगा।

नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन

बड़वानी में एक करोड़ की लागत से बनने वाला नागलवाड़ी लोक का भूमिपूजन होगा। भोपाल में 9 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजा भोज म्यूजियम मोती महल की कंजर्वेशन और मूलभूत सुविधा विकास कार्य का भूमिपूजन होगा। विदिशा में 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से नील कंठेश्वर महादेव मंदिर में जन उपयोगी सुविधाओं के विकास का भूमिपूजन होगा।

Advertisment

जहाज महल पहुंच मार्ग का भूमिपूजन

जबलपुर में ग्वारीघाट पर नर्मदा नदी पर 8 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन शो की स्थापना का भूमिपूजन किया जाएगा। काकड़ापुरा तालाब महू में 6 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन होना है। धार में 6 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जहाज महल पहुंच मार्ग का भूमिपूजन होगा।

सिद्धनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन

पन्ना में 394 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से सिद्धनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन किया जाएगा। छतरपुर में 5 करोड रुपये की लागत से बिजावर के जटाशंकर मंदिर के समीप पर्यटन सुविधाओं के विकास कार्य का भूमिपूजन होगा। उज्जैन में 81 करोड़ की लागत से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में जनसुविधा के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन किया जाना है।

ये भी पढ़ें:

Ram Janmabhoomi: राम जन्मभूमि से सटी मस्जिद के मुतवल्ली ने मंदिर ट्रस्ट के साथ मस्जिद बिक्री का किया समझौता, पढ़े पूूरी खबर

Advertisment

Viral Video: ‘मुझे साबुन पसंद है’, कहकर महिला ने खाया साबुन, वायरल वीडियो की सच्चाई जानकर हो जायेंगे हैरान

Delhi News: तीस हजारी फायरिंग कांड में आठ वकीलों को मिली जमानत, एडवोकेट्स दो समूहों में हुई थी भिड़ंत

Jharkhand News: राज्य कैबिनेट ने 32 प्रस्तावों को किया मंजूर, कैंसर-रैबीज को लेकर किया यह फैसला

Weather Update Today: आज इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

भोपाल  न्यूज, मप्र चुनाव 2023, विकास पर्व मप्र, सीएम शिवराज, भूमिपूजन कार्यक्रम मप्र, पशुपतिनाथ लोक, Bhopal News, MP Election 2023, Vikas Parv MP, CM Shivraj, Bhoomi Pujan Program MP, Pashupatinath Lok

cm shivraj bhopal news सीएम शिवराज MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 Vikas Parv MP विकास पर्व मप्र भोपाल  न्यूज Bhoomi Pujan Program MP Pashupatinath Lok पशुपतिनाथ लोक भूमिपूजन कार्यक्रम मप्र
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें