Advertisment

Bhopal Teacher Viral Video: भोपाल के स्कूल में बच्चे से पैर दबवाते नजर आईं महिला टीचर, वीडियो वायरल, मैडम ने दी ये सफाई

भोपाल के एक सरकारी स्कूल में एक महिला शिक्षक का बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो सामने आया है, जिसने शिक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Teacher Viral Video: भोपाल के स्कूल में बच्चे से पैर दबवाते नजर आईं महिला टीचर, वीडियो वायरल, मैडम ने दी ये सफाई

हाइलाइट्स

  • भोपाल के सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्चे से दबवाए पैर!
  • छात्र से पैर दबवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
  • टीचर ने कहा- गेट पर गड्ढे के कारण पैर मुड़ गया था।
Advertisment

Bhopal Government School Teacher Viral Video: माता-पिता बच्चों को बेहतर भविष्य की उम्मीद में स्कूल भेजते हैं, लेकिन जब स्कूल ही बच्चों के सम्मान और अधिकारों को ठेस पहुंचाए, तो सवाल उठना लाजिमी है। भोपाल के एक सरकारी स्कूल से आई एक घटना ने समाज को चौंका दिया है, जहां एक महिला शिक्षक ने मासूम छात्र से अपने पैर दबवाए और यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है। यह मामला न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि शिक्षा की गरिमा को भी धूमिल करता है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1954452028018532386

बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो वायरल

भोपाल के गांधीनगर क्षेत्र स्थित शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कक्षा 4 की महिला शिक्षक एक छात्र से अपने पैर दबवाते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षक कुर्सी पर बैठी हैं और एक बच्चा उनके पैरों की मालिश कर रहा है।

वीडियो वायरल होने पर मैडम ने दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद सफाई देते हुए टीचर ने कहा कि स्कूल के गेट पर टूटी हुई टाइल्स के गड्ढे में उनका पैर मुड़ गया था। जिससे उनके शरीर का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बच्चों ने उन्हें संभालकर कुर्सी पर बैठाया। क्लास में एक बच्चे ने प्रेमपूर्वक पैर दबाना शुरू किया ताकि उनका दर्द कम हो सके। उन्होंने इसे इच्छा से किया गया कार्य बताया, न कि जबरन।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP Shivpuri Bribe Case: भर्ती के लिए रिश्वत मांगने वाली CDPO को पद से हटाया, SDM और CEO की साइन कराने मांगे थे 25 हजार

स्कूल की हालत बेहद खराब

एक ओर जहां राजधानी में स्मार्ट क्लासेस और डिजिटल लर्निंग की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ सरकारी स्कूलों की हालत खराब हैं। यह घटना केवल शिक्षक की मानसिकता नहीं, बल्कि स्कूल की व्यवस्था की खस्ता हालत को भी उजागर करती है। स्कूल का आधा भवन जर्जर हो चुका है, बारिश में पानी टपकता है, पंखे खराब हैं, बेंच नहीं हैं, और शौचालय इतने गंदे हैं कि इस्तेमाल करना मुश्किल है। बच्चियां खुले में शौच करने को मजबूर हैं क्योंकि गेट जाम है और परिसर में ऊंची घास व सांपों का खतरा बना रहता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
bhopal news MP education system Bhopal School Viral Video MP Government School Teacher Teacher Child Massage Child Rights Violation School Teacher Video Viral School Infrastructure Teacher Misconduct India Student Exploitation Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें