Advertisment

MP Girls Missing: अब भोपाल से निकिता लोधी गायब, 7 दिन पहले कॉलेज की फीस जमा करने निकली थी

MP Girls Missing Nikita Lodhi: भोपाल और मध्यप्रदेश में युवतियों के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के मामले बढ़ रहे हैं। रायसेन की निकिता लोधी, इंदौर की श्रद्धा तिवारी और कटनी की अर्चना तिवारी के गायब होने से सनसनी फैली है। पुलिस CCTV और CDR के जरिए जांच कर रही है।

author-image
BP Shrivastava
MP Girls Missing Nikita

MP Girls Missing Nikita

हाइलाइट्स

  • भोपाल के गैरतगंज से कॉलेज छात्रा निकिता गायब
  • कॉलेज की फीस जमा करने निकली फिर नहीं लौटी
  • निकिता 7 दिन से है लापता, परिजनों ने लगाई गुहार
Advertisment

MP Girls Missing Nikita Lodhi: मध्य प्रदेश में इन दिनों युवतियों के रहस्यमयी तरीके से गायब होने का सिलसिला जारी है। अर्चना तिवारी के बाद लगातार 2 लड़कियों के गायब होने की जानकारी सामने आई है। इनमें रायसेन की निकिता लोधी भी शामिल है। जो पिछले 7 दिनों से भोपाल से लापता है।

कॉलेज की फीस जमा करने निकली, फिर नहीं लौटी

जानकारी के अनुसार भोपाल के गैरतगंज में रह रही निकिता लोधी 18 अगस्त को कॉलेज की फीस जमा करने कंम्प्यूटर शॉप गई थी। उसके बाद से घर नहीं लौटी है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन भोपाल पहुंचे और पुलिस से बच्ची को ढूंढने की गुहार लगाई।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

निकिता के परिजनों ने कहा, जिस तरह अर्चना तिवारी को ढूंढ निकाला है, वैसे ही हमारी बेटी तलाश की जाए। छात्रा के गुमशुदा होने की खबर मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज और सीडीआर (CDR) खंगाले जा रहे हैं।

Advertisment

इंदौर की श्रद्धा का 65 घंटे बाद भी सुराग नहीं

इससे पहले इंदौर की श्रद्धा तिवारी (21 साल) के लापता होने की जानकारी सामने आई है। 65 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। एमआईजी पुलिस ने एफआईआर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। श्रद्धा इंदौर के गुजराती कॉलेज की छात्रा है। हैरान करने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना फोन भी घर पर ही छोड़कर गई है।

ये भी पढ़ें:  MP Chief Secretary News: अनुराग जैन के एक्सटेंशन पर जल्द होगा फैसला, मुख्य सचिव को लेकर दिल्ली पहुंचे CM मोहन यादव

निकिता का 7 दिन में भी कोई सुराग नहीं

जानकारी के मुताबिक, कटनी की अर्चना तिवारी चलती ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई थी। उसके मिलने तक मीडिया में अर्चना की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं।

Advertisment

रक्षाबंधन पर इंदौर से घर जाने के दौरान वह गायब हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे देश में सर्च अभियान शुरू किया। जानकारी मिली कि दोस्तों की मदद से वह नेपाल चली गई है। जिसके बाद उसे वापस बुलाया गया तो उसने बताया कि जबरन शादी के दबाव की वजह से यह कदम उठाया था। अब भोपाल के गैरतगंज की निकिता लोधी को गायब हुए 7 दिन हो गए हैं। अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

Indore Suicide Case: शराब ठेकेदार ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- गर्लफ्रेंड रेप केस की धमकी देती है, 25 लाख ऐंठ लिए

Indore Suicide Case

Indore Suicide Case: इंदौर में राजा रघुवंशी केस की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है। इससे थोड़ा अलग एक मामला अब सामने आया है। इस मामले में गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान एक शराब ठेकेदार और पब संचालक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा-गर्लफ्रेंड रेप केस की धमकी देती है और अब तक 25 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Indore Girl Missing Archana Tiwari case Bhopal Girls Missing mp missing girls bhopal girl missing katni girl missing nikita lodhi case shraddha tiwari missing madhya pradesh missing news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें