Advertisment

Bhopal Girl Suicide Case: भोपाल में 17 साल की आध्या ने दी जान, प्रोफेसर की इकलौती बेटी का नहीं मिला सुसाइड नोट!

शनिवार को भोपाल के अवधपुरी इलाके में एक 12वीं छात्रा ने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली।

author-image
Bansal news
Suicide case

Bhopal Girl Suicide Case: भोपाल में रहने वाले निजी कॉलेज के प्रोफेसर की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार रात की है जब 12वी की छात्रा ने फांसी लगाई। रविवार को पोस्टमार्टम किया गया और फिर शव परिजनों को दे दिया गया। बेटी की मौत के बाद से माता-पिता सदमे में हैं। 

Advertisment

नहीं मिला सुसाइड नोट

प्रोफेसर की इकलौती बेटी रातीबढ़ के प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। घटनास्थल पर सुसाइड नोट ना मिलने की वजह से सुसाइड का कारण सामने नहीं आ सका है। माता-पिता ने भी अब तक पुलिस को बेटी की खुदकुशी का कारण नहीं बताया है।

12 की छात्रा थी आध्या 

पुलिस के मुताबिक राजीव सिंह परिहार अपने परिवार के साथ अवधपुरी फेस-2 में शुभालय विलास कॉलोनी में रहते हैं। राजीव एलएनसीटी के प्रोफेसर हैं। राजीव की इकलौती बेटी आध्या परिहार (17) रातीबढ़ स्थित प्राइवेट स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। राजीव शनिवार को अपनी पत्नी के साथ एम्स में इलाज कराने गए थे। घर पर आध्या, उसकी मौसी और नौकरानी थे। आध्या तब अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी।

कमरे में मिला आध्या का शव

नौकरानी खाना लेकर जब आध्या के कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। नौकरानी ने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद आध्या की चचेरी मौसी वहां पहुंची और आवाज लगाई लेकिन फिर भी कोई रिस्पांस नहीं आया। दरवाजा न खुलने पर उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत घर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो आध्या फंदे पर लटकी हुई थी।

Advertisment

आध्या का आईफोन जब्त

पुलिस के मुताबिक, आध्या परिहार आईफोन चलाती थी। उसके पास लैपटॉप भी है। दोनों डिवाइस में पैटर्न लॉक है। पुलिस ने जांच के लिए आईफोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर भी कोई ऐसी पोस्ट नहीं की गई है, जिससे सुसाइड के कारणों का अंदाजा लगा सकें।

Bhopal Suicide Case Bhopal girl Suicide news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें