Advertisment

Bhopal Girl Murder: भोपाल के कोलार में बोरे में मिले शव के टुकड़े, पानी से भरे गड्ढे में मिला पैर

Bhopal Girl Murder: भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां किसी की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

author-image
sanjay warude
Bhopal Girl Murder

Bhopal Girl Murder

हाइलाइट्स

  • 20 दिन पुराना बताया जा रहा शव
  • मजदूर ने पानी में तैरता देखा अंग
  • रहवासी क्षेत्र में शव की खबर तक नहीं
Advertisment

Bhopal Girl Murder: भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां किसी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव के टुकड़े कर उसे बोरे में भरकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1975556438799098381

पुलिस को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मानव अंगों के मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच के लिए पुलिस के पहुंचने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को गड्ढे में भरे पानी में एक पैर मिला। पास ही एक बोरे में शव के अन्य टुकड़े भी बरामद हुए। शव करीब 20 दिन पुरानी होने की संभावना है।

FSL की टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

पुलिस फिलहाल गड्ढे से पानी निकालने के लिए मोटर का इस्तेमाल कर रही है, ताकि शव के बाकी हिस्सों को तलाशा जा सके। FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। आशंका है कि हत्यारों ने बोरे में शव के टुकड़ों के साथ पत्थर भी डाला था, ताकि वह पानी में डूबा रहे।

Advertisment

[caption id="attachment_910466" align="alignnone" width="1167"]Bhopal Girl Murder पुलिस फिलहाल गड्ढे से पानी निकालने के लिए मोटर का इस्तेमाल कर रही है, ताकि शव के बाकी हिस्सों को तलाशा जा सके।[/caption]

20 दिन पुराना हो सकता है शव

शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग 20 दिन पुराना हो सकता है। बोरे में मिले वस्त्र किसी महिला के लग रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि मृतक एक महिला हो सकती है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और मामले की गहराइयों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

पीएम रिपोर्ट खोलेगी हत्या के राज

बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। यह सनसनीखेज वारदात पूरे भोपाल में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP Cough Syrup: कोल्ड्रिफ सिरप से बीमार बच्चों की निगरानी करेंगे, नागपुर के अस्पतालों में चल रहा इलाज, अब तक 19 की मौत

शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है

कोलार के डीमार्ट के पास एक खाली प्लाट पर निर्माण स्थल पर बारिश का पानी जमा है। जिसमें किसी मजदूरों ने संदिग्ध मानव अंग देखे, जिसने पुलिस को सूचना कर बुलाया। जिसके बाद सड़े-गले हालत में अंग मिले है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि शव बच्ची का है या बच्चे का। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बच्चों ने देखा था मांस का टुकड़ा

थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बच्चों ने पानी में तैरता हुआ मांस का टुकड़ा देखा है। प्रारंभिक जांच में वह हिस्सा मानव पैर जैसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह किसी शव का हिस्सा है या नहीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Weather Update: एमपी से 3 दिन बाद मानसून की विदाई का चांस, इस माह दिन में तपिश, रात में गरज-चमक की संभावना

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के बाकी हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बारिश में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि, उत्तर और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news PM Kolar police Bhopal Girl Murder Bhopal FSL
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें