Advertisment

Bhopal Kidnapping Case: भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से छात्रा को किडनैप करने की कोशिश, शोर मचाने पर भागे किडनैपर

MP Bhopal St. Joseph School Girl Student Kidnapping Case: भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित सेंट जोसेफ स्कूल से बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां स्कूल की छात्रा को अगवा करने की कोशिश की गई है। पूरी घटना स्कूल की छुट्टी के समय की बताई जा रही है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Kidnapping Case

Bhopal Kidnapping Case

MP Bhopal St. Joseph School Girl Student Kidnapping Case: भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से बड़ी घटना सामने आ रही है। जहां स्कूल की छात्रा को अगवा करने की कोशिश की गई है। पूरी घटना स्कूल की छुट्टी के समय की बताई जा रही है। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। 2 महिला और एक पुरुष इस घटना में शामिल बताए जा रहे हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार पूरी घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। जब स्कूल की छुट्टी हुई थी। पहले तो छात्रा को कैंची से डराया गया। तभी छात्रा के शोर मचाने पर वहां सभी आरोपी वहां से भाग निकले। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि घटना स्कूल परिसर के बाहर की है। छात्रा ने स्कूल प्रबंधन को लौटकर बताया कि कोई महिला छात्रा से कह रही थी कि मम्मी पास में है। उनके पास चलना है, जिसके बाद छात्रा महिला का हाथ छुड़ाकर वापस स्कूल पहुंची।

पैरेंट्स में डर का माहौल

जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद स्कूल के सभी पैरेंट्स डरे हुए हैं। सभी ने स्कूल प्रबंधन से मिलकर स्कूल के बाहर सुरक्षा की मांग करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी के समय वैन और स्कूल बस वालों की भीड़ के कारण छात्रा छूट गई थी। जिसके बाद वो पैदल चलने लगी। तभी उसे किडनेप करने की कोशिश की गई।

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का नोटिस

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने छात्रों की सुरक्षा के लिए पालकों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्कूल के समय के बाद और स्कूल आते-जाते समय छात्रों की सुरक्षा पर जोर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिस थाना में भी शिकायत की गई है। प्रबंधन ने गस्त बढ़ाने पर जोर दिया है।

Advertisment

छुट्टी के बाद परिसर से ले जाएं

  • पालकों से कहा है कि वे अपने बच्चों को छुट्टी के समय (दोपहर 2:05 बजे) स्कूल परिसर (स्टेडियम) से तुरंत ले जाएं।
  • अगर कोई और व्यक्ति बच्चे को लेने आ रहा है, तो इसकी लिखित अनुमति और पालक का पहचान पत्र अनिवार्य है।
  • निजी वाहन या वैन का उपयोग करने वाले पालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि
  • ड्राइवर बच्चों को परिसर से ही ले जाए और वाहन सुरक्षित हो।

दोपहिया वाहनों के नियम

  • केवल कक्षा XI और XII के छात्रों को ही दोपहिया वाहन से स्कूल आने की अनुमति है।
  • छात्रों को अपनी वैध ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी स्कूल कार्यालय में जमा करनी होगी।
  • स्कूल आते-जाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
  • वाहनों को केवल परिसर के अंदर निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में ही खड़ा करना होगा। स्कूल के बाहर पार्किंग की अनुमति नहीं है।

अफवाह न फैलाएं, सीधे संपर्क करें

पालकों से कहा गया है कि वे किसी भी तरह की अविश्वसनीय जानकारी या अफवाहों को न फैलाएं। किसी भी समस्या के लिए सीधे स्कूल कार्यालय से संपर्क करें। स्कूल का लक्ष्य हर बच्चे के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाए रखना है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

PM Fasal Bima Yojana: फसल बीमा योजना में खरीफ 2025 की फसलों का इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रोसेस

PM Fasal Bima Yojana

PM Fasal Bima Yojana 2025 Kharif Update: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसलों के रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी कर दी गई है। खरीफ सीजन 2025 की फसलों के लिए अगस्त के आखिरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news bhopal news Bhopal kidnapping case Bhopal Girl Kidnapping Case St. Joseph School Idgah Hills MP Bhopal St. Joseph School Girl Student Kidnapping Case Bhopal Kidnapping
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें