Advertisment

Gender Change Fraud; भोपाल में युवक का जेंडर चेंज कराया और फिर सेक्स के बाद ब्लैकमेल कर मांगे 10 लाख रुपए

Bhopal Gender Change Fraud Case: भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 27 वर्षीय युवक से बहन के पड़ोसी युवक ने झूठा प्यार कर जेंडर चेंज कराया और फिर सेक्स के बाद ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए मांगे।

author-image
sanjay warude
Bhopal Gender Change Fraud Case

Bhopal Gender Change Fraud Case

Bhopal Gender Change Fraud Case: भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 27 वर्षीय युवक से बहन के पड़ोसी युवक ने झूठा प्यार किया। सेक्स के बाद पीड़ित का जेंडर चेंज किया, फिर 10 लाख रुपए की मांग कर बदनामी की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने जीरो पर केस दर्ज किया है। जांच के लिए मामला नर्मदापुरम पुलिस को ट्रांसफर किया है।

Advertisment

गांधीनगर थाना पुलिस को दिए पीड़ित के बयान के मुताबिक, नर्मदापुरम में पीड़ित की बहन का ससुराल है, जहां 2021-22 में उसके पड़ोसी आरोपी शुभम यादव से उसकी पहचान हुई। दोनों में नजदीकी बढ़ी और दोस्ती अफेयर में बदल गई।

छह माह पहले चेंज कराया जेंडर

पीड़ित का आरोप है कि शुभम ने होटल उसके साथ संबंध बनाए। इस बीच शुभम ने 18 नवंबर 2024 को इंदौर के एक निजी अस्पताल में पीड़ित का जेंडर चेंज करवाया। फिर लगातार वह उससे संबंध में रहा। उसके खाते में करीब 6 लाख रुपए भी ट्रांसफर किए।

बदनामी की धमकी से बढ़ा मामला

कुछ समय से आरोपी शुभम पीड़ित से 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था। पीड़ित के इनकार करने पर शुभम ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। पीड़ित ओबेदुल्लागंजा कर रहने वाला है। जिसने गांधीनगर थाना में आरोपी की शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP में IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, सुखवीर सिंह लोक निर्माण विभाग के PS, अनिल सुचारी सागर संभाग के कमिश्नर नियुक्त

MP IAS Transfer List

MP IAS Transfer List: मध्यप्रदेश शासन की ओर से 1 जुलाई, मंगलवार को 9 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। सुखवीर सिंह को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव और अनिल सुचारी को सागर संभाग का कमिश्नर नियुक्त किया गया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment

hindi news bhopal news mppolice narmadapuram bhopalnews narmadapuram news MP Gender Change Case MP Gender Change Assault Case July 2025 GenderChangeCase LGBTQIA+Rights SexualAssault TransgenderJustice FIRRegistered Bhopal Gender Change Fraud Case Gandhinagar Police Gender Change Fraud Madhya Pradesh Bhopal Gender Change Fraud Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें