Advertisment

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी पर बनेगी वेबसीरीज, गैस कांड के मातम को करेंगे चित्रित

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी पर बनेगी वेबसीरीज, गैस कांड के मातम को करेंगे चित्रित Bhopal Gas Tragedy: Webseries to be made on Bhopal gas tragedy, will portray the mourning of the gas tragedy

author-image
Bansal News
Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी पर बनेगी वेबसीरीज, गैस कांड के मातम को करेंगे चित्रित

भोपाल। फिल्मकार रिची मेहता 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर सीरीज बनाने जा रहे हैं। इसके लेखक और निर्देशक दोनों वही होंगे। निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की निर्माण कम्पनी ‘आरएसवीपी’ और रमेश कृष्णमूर्ति की ‘ग्लोबल वन स्टूडियो’ के बैनर तले इसका निर्माण किय जाएगा। लेखक डोमिनिक लैपिएरे और जेवियर मोरो की 1997 में आई किताब ‘फाइव पास्ट मिडनाइट इन भोपाल: द एपिक स्टोरी ऑफ द वल्र्ड्स डेडलिएस्ट इंडिस्ट्रीयल डिजाज़स्टर’ पर आधारित होगी। रिची मेहता ने नेटफ्लिक्स की अपनी सीरिज ‘दिल्ली क्राइम’ के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की है। पिछले साल, 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में उन्हें सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार भी मिला था।

Advertisment

मेहता ने कहा कि इस सीरीज के जरिए उनका मकसद लोगों को उस त्रासदी के बारे में ‘‘निष्पक्ष’’ रूप से अवगत कराना है, जिसे शायद लोग भूल गए हैं। ऐसी त्रासदी जिसमें 15000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। रिची ने एक बयान में कहा, ‘‘ त्रासदी के 1980 के दशक में होने के कारण युवाओं को इसके बारे में अधिक नहीं पता। कई लोगों को इसके बारे में कुछ नहीं पता और कुछ ने भारत तथा विदेश में इसके बारे में अटकलें सुनी है। इसलिए मुझे लगता है कि इसे निष्पक्ष रूप से और इस पर अच्छी तरह जानकारी हासिल कर पेश करना जरूरी है, जैसा कि किताब में लेखक ने किया है।’’ रिची के भाई शॉन मेहता इस सीरीज के सह-लेखक होंगे। सीरीज में छह से आठ धारावाहिक होने की संभावना है। इसकी शूटिंग 2022 की शुरुआत में शुरू की जाएगी।

Breaking News bhopal bhopal news big breaking bigbreaking entertainment Bhopal Gas tragedy flim movie bhopal update bhopal gas tragedy 1984 bhopal gas tragedy webseries bhopal shoot filminsdustry flimy news shooting in bhopal webseries webseries on bhopal gastragedy भोपाल गैस त्रासदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें