Advertisment

Bhopal Gas Tragedy: गैस त्रासदी के 40वें वर्षगांठ पर शहर में हुए कई कार्यक्रम, लोगों ने सरकार से पूछे कई सवाल

Bhopal Gas Tragedy Photos: साल 1984 में 2-3 तारीख भोपालवासियों के लिए काल बनकर आई थी, जो कभी ना भुलाने वाली घटना है। आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जिससे याद कर हर किसी की आंखें नम हो जाती है। जिसमें सिर्फ दुख और दर्द नजर आता है।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal Gas Tragedy: गैस त्रासदी के 40वें वर्षगांठ पर शहर में हुए कई कार्यक्रम, लोगों ने सरकार से पूछे कई सवाल

Bhopal Gas Tragedy Photos: साल 1984 में 2-3 तारीख भोपालवासियों के लिए काल बनकर आई थी, जो कभी ना भुलाने वाली घटना है। आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जिससे याद कर हर किसी की आंखें नम हो जाती है, जिसमें सिर्फ दुख और दर्द नजर आता है।

Advertisment

भोपाल गैस कांड की आज 40वीं बरसी है। इसलिए शहर में आज कई जगह गैस पीड़ितों से जुड़े संगठनों ने मशाल रैली और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पास स्थित स्मारक पर गैस पीड़ित एकत्रित हुए और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी

bhopal gas tragedy

भोपाल गैस त्रासदी की घटना एक भूचाल की तरह सब कुछ नष्ट करके चली गई। इस त्रासदी में हजारों लोगों की मौत हो गई। 1984 में 2 दिसंबर की रात बहुत डरावनी और दूसरे दिन 3 दिसंबर की सुबह चीख-पुखारों वाली थीं।

40 साल बाद भी इस भीषण त्रासदी के जख्म कायम हैं। इसी दर्द को एक बार फिर याद करने के लिए कई संगठनों ने भोपाल में आज मंगलवार को कार्यक्रम किया।

Advertisment

दोषियों को कब तक मिलेगी सजा?

bhopal gas tragedy

कार्यक्रमों को कराने वाले संगठनों में एक भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन भी है। महिला संगठन ने गैस त्रासदी के 40वें वर्षगांठ पर पोस्टरों के जरिए सरकार से कई सवाल पूछे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस को लेकर कहा गया कि दोषियों को कब तक सजा मिलेगी और उच्चतम न्यायालय कब तक इंसाफ करेगा?

क्या हुआ तेरा वादा?

bhopal gas tragedy

महिला संगठन ने इस दौरान सरकार से सवाल पूछा कि क्या हुआ सरकार का वो वादा जिसमें उन्होंने कहा था कि पीड़ितों को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन मिलेंगे। साथ ही यह भी पूछा कि पीड़ितों और उनके बच्चों को रोजगार कब दिया जाएगा?

ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: एक भयावह त्रासदी के 40 बरस, काली रात क्या होती है, भोपाल से पूछिए…

Advertisment

bhopal gas tragedy

त्रासदी से जुड़े इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। शामिल लोगों में ज्यादातर महिलाएं दिखीं।

bhopal gas tragedy

ये भी पढ़ें:  Detect Virus In Smartphone: कहीं आपके स्मार्टफोन में तो नहीं है Virus, ये हैं संकेत; ऐसे करें चेक

supreme court bhopal news Bhopal Gas tragedy tragedy program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें