/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-gas-tragedy-5.webp)
Bhopal Gas Tragedy Photos: साल 1984 में 2-3 तारीख भोपालवासियों के लिए काल बनकर आई थी, जो कभी ना भुलाने वाली घटना है। आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज है, जिससे याद कर हर किसी की आंखें नम हो जाती है, जिसमें सिर्फ दुख और दर्द नजर आता है।
भोपाल गैस कांड की आज 40वीं बरसी है। इसलिए शहर में आज कई जगह गैस पीड़ितों से जुड़े संगठनों ने मशाल रैली और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पास स्थित स्मारक पर गैस पीड़ित एकत्रित हुए और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-gas-tragedy-300x187.webp)
भोपाल गैस त्रासदी की घटना एक भूचाल की तरह सब कुछ नष्ट करके चली गई। इस त्रासदी में हजारों लोगों की मौत हो गई। 1984 में 2 दिसंबर की रात बहुत डरावनी और दूसरे दिन 3 दिसंबर की सुबह चीख-पुखारों वाली थीं।
40 साल बाद भी इस भीषण त्रासदी के जख्म कायम हैं। इसी दर्द को एक बार फिर याद करने के लिए कई संगठनों ने भोपाल में आज मंगलवार को कार्यक्रम किया।
दोषियों को कब तक मिलेगी सजा?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-gas-tragedy-1-300x187.webp)
कार्यक्रमों को कराने वाले संगठनों में एक भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन भी है। महिला संगठन ने गैस त्रासदी के 40वें वर्षगांठ पर पोस्टरों के जरिए सरकार से कई सवाल पूछे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस को लेकर कहा गया कि दोषियों को कब तक सजा मिलेगी और उच्चतम न्यायालय कब तक इंसाफ करेगा?
क्या हुआ तेरा वादा?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-gas-tragedy-2-300x187.webp)
महिला संगठन ने इस दौरान सरकार से सवाल पूछा कि क्या हुआ सरकार का वो वादा जिसमें उन्होंने कहा था कि पीड़ितों को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन मिलेंगे। साथ ही यह भी पूछा कि पीड़ितों और उनके बच्चों को रोजगार कब दिया जाएगा?
ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: एक भयावह त्रासदी के 40 बरस, काली रात क्या होती है, भोपाल से पूछिए…
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-gas-tragedy-3-300x187.webp)
त्रासदी से जुड़े इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए। शामिल लोगों में ज्यादातर महिलाएं दिखीं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-gas-tragedy-4-300x187.webp)
ये भी पढ़ें: Detect Virus In Smartphone: कहीं आपके स्मार्टफोन में तो नहीं है Virus, ये हैं संकेत; ऐसे करें चेक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें