Advertisment

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड को लेकर बड़ा अपडेट, 36 साल में पहली बार विदेशी आरोपियों की भोपाल कोर्ट में पेशी!

Bhopal Gas Tragedy: 36 साल में पहली बार विदेशी आरोपी जवाब देने भोपाल कोर्ट में होगा पेश, विदेश में भी उठी थी मांग

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड को लेकर बड़ा अपडेट, 36 साल में पहली बार विदेशी आरोपियों की भोपाल कोर्ट में पेशी!

भोपाल। Bhopal Gas Tragedy Update:  सदी की सबसे बड़ी त्रासदी माने जाने वाले भोपाल गैस कांड को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां 36 साल में पहली बार आज विदेशी आरोपी की भोपाल कोर्ट में पेशी होगी। ऐसा माना जा रहा है कि यदि आरोपी पेश नहीं होता है तो उसका वकील या कोई प्रतिनिधि यहां पेश होगा।

Advertisment

अमेरिकी सांसद में उठी थी कार्रवाई की मांग

आपको बता दें आज 36 साल में पहली बार ऐसा होगा जब विदेशी आरोपी यानि इस विदेशी कंपनी के मालिक की भोपाल में पेशी होगी। राजधानी को जख्म देने वाले प्रतिनिधि पहली बार यहां पेशी होनी है।

अमेरिकी सांसद में कार्रवाई की मांग

आपको बता दें भोपाल गैस कांड को लेकर अमेरिकी सांसद में कार्रवाई की मांग उठी थी। शायद इसी का असर है कि अब आज भोपाल की जिला अदालत में विदेशी आरोपियों की पेशी होनी है।

क्या है भोपाल गैस कांड

आपको बता दें 3 दिसंबर 1984 को भोपाल में डाउ केमिकल कंपनी में गैस लीक होने से बड़ी त्रासदी हुई थी। जिसमें करीब 15 हजार से अधिक लोगों की जान गई तथा बहुत सारे लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए। भोपाल गैस काण्ड में मिथाइलआइसोसाइनेट (MIC) नामक ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ था। जिसका उपयोग कीटनाशक बनाने के लिए किया जाता था।

Advertisment

डाउ केमिकल कंपनी को 7 वां समन

आपको बता दें इसी त्रासदी को लेकर डाउ केमिकल कंपनी को लेकर को 7वां समन जारी किया गया है। इसके बाद आज 36 साल में पहली बार विदेशी आरोपी जवाब देने कोर्ट में पेश होगा। ये सब पिछले दिनों यूएस सांसद रशीदा तलबी के नेतृत्व में वहां के 12 सांसदों ने यूएस न्याय विभाग को पत्र लिखकर मांग की है कि डाउ केमिकल के खिलाफ आपराधिक समन जारी किया जाए। 36 सालों में पहली बार कोई विदेशी आरोपी गैस हादसे के आपराधिक मामले का जवाब देने कोर्ट में पेश होगा। ऐसी संभावना है कि कंपनी किसी प्रतिनिधि या वकील को यहां पर भेज सकती है।

Bhopal gas scandal, Bhopal Gas Tragedy, Bhopal gas kaand, bhopal news, Dow Chemical Company, bhopal court, mp breaking news, mp news in hindi, hindi news, bansal news

hindi news Bansal News MP Breaking News mp news in hindi bhopal news Bhopal Gas tragedy bhopal court bhopal gas scandal Dow Chemical Company Bhopal gas kaand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें