/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Bhopal-Gas-tragedy-Cm-Shivraj.jpg)
Image Source: Twitter@Office of Shivraj
Bhopal Gas tragedy 36th Anniversary: भोपाल गैस त्रासदी की आज 36वीं बरसी है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए और दो मिनट का मौन रखकर इस त्रासदी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम ने भोपाल में त्रासदी का स्मारक बनाने और गैस कांड की पीड़ित विधवाओं के लिए मासिक पेंशन योजना दोबारा शुरू करने की बात कही।
https://twitter.com/JansamparkMP/status/1334353997189185536
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में गैस त्रासदी के पीड़ितों के प्रतीक प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1334361213182984195
प्रार्थना सभा में सीएम शिवराज ने 36 साल पहले आज ही के दिन 1984 में भोपाल में हुए मौत के तांडव को याद करते हुए कहा, गैस त्रासदी का वो मंजर हमने देखा है। माताएं-बहनें, भाग रही थीं। भागते-भागते सड़कों पर कितने लोगों ने दम तोड़ दिया था। वो त्रासदी हमें यह सीख देता है कि अपनी सुविधा के लिए ऐसे काम न करें, जिससे मानवता ही संकट में पड़ जाये। उन्होंने कहा, हमने अपने सुख के लिए कई ऐसे चीजें इजाद कर लीं जो हमारे लिए मुश्किल बन गईं। कई बार इसका परिणाम बहुत भयानक होता है।
भोपाल गैस त्रासदी की 36वीं बरसी के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj ने कहा कि कई बार हम भूल जाते हैं कि भगवान ने ये धरती सब के लिये बनाई है। ये धरती इंसानों के साथ-साथ जीव-जंतुओं के लिये लिये भी है। हमें विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाये रखना होगा। #CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/CXWR2uLAru
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 3, 2020
भोपाल में बनाएंगे गैस त्रासदी का स्मारक
सीएम ने कहा, 3 दिसंबर का वह भयानक दृश्य आज भी आंखों के सामने आता है तो आत्मा तड़प उठती है। हमें इससे यही सबक मिलता है कि विकास तो ज़रूरी है लेकिन उससे पर्यावरण और जीव-जंतुओं को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचे। हम भोपाल में गैस त्रासदी का एक स्मारक बनाएंगे जिससे पूरी दुनिया को यह सबक मिले कि विकास जरूरी है लेकिन जीवों की जान को जोखिम में डाले बिना। स्मारक दुनिया के लिए सबक बने और हम ऐसे चीजें न बनाएं जो हम पर ही भारी पड़ें।
गैस त्रासदी का दंश झेल रही मेरी कल्याणी बहनों को 1,000 रुपए की मासिक पेंशन पुनः प्रारंभ की जाएगी, वो स्वस्थ रहें और उन्हे लंबी आयु मिले। एक स्मारक भी बनाया जायेगा जो दुनिया के लिए सबक बने और हम ऐसे चीजें न बनाएं जो हम पर ही भारी पड़ें: सीएम श्री @ChouhanShivraj#CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/mLnYK204XH
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 3, 2020
मुख्यमंत्री चौहान ने ये भी कहा कि, गैस त्रासदी का दंश झेल रही मेरी कल्याणी बहनों को 1,000 रुपए की मासिक पेंशन फिर से शुरू की जाएगी, वो स्वस्थ रहें और उन्हे लंबी आयु मिले। यह योजना पिछली सरकार में बंद हो गई थी, जिसे हमने फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे उनका आगे का जीवन अच्छे से व्यतीत होगा।
Dharmpal Gulati Death: MDH ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन, मिला था पद्मभूषण पुरस्कार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us