Advertisment

Bhopal Gas Leak : सामान्य होते हालात, पटरी पर लौटती जिंदगी

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Gas Leak : सामान्य होते हालात, पटरी पर लौटती जिंदगी

भोपाल। बुधवार को राजधानी भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में हुए क्लोरीन गैस टैंक से गैस लीक होने के बाद अब जीवन सामान्य होने लगा है। आपको बता दें घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में आकर घरों में ताला डाल कर भाग गए थे। लेकिन अब मिल रही जानकारी के अनुसार स्थितियां धीरे—धीरे सामान्य होने लगी है। इसी के साथ अब लोग अपने घरों को वापस लौटने लगे हैं।

Advertisment

क्या था मामला —
दरअसल बुधवार को मदर इंडिया कॉलोनी में अचानक आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने से हड़कंप मच गया थे। बस्ती के सारे लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए थे। जिसमें से एक महिला समेत 3 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि बाद में प्रशासन और नगर निगम के अमले के पहुंचकर घटना पर नियंत्रण पाया। घटना की जानकारी लगते ही मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय ने अस्पताल जाकर लोगों का हालचाल जाना था।

'

hindi news treatment bhopal news Vishwas Sarang kamal nath investigation Water Treatment Plant कमलनाथ विश्वास सारंग जांच भोपाल न्यूज़ Hamidia Hospital (हमीदिया अस्पताल) अस्पताल में भर्ती इलाज Bhopal Gas Leak burning eyes chlorine gas difficulty in breathing hospitalization आंखों में जलन क्लोरीन गैस भोपाल गैस लीक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सांस लेने में दिक्कत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें