Advertisment

Bhopal Gangster Murder: भोपाल में युवक की हत्या, मृतक के दोस्त को मारना चाहते थे आरोपी, बर्थडे पार्टी के बाद फायरिंग

Bhopal Gangster Murder: भोपाल में युवक की हत्या, मृतक के दोस्त को मारना चाहते थे आरोपी, बर्थडे पार्टी के बाद फायरिंग bhopal-gangster-murder-naseem-kills-youth-chhola-mandir-mp-hindi-news-bps

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Gangster Murde

Bhopal Gangster Murde

हाइलाइट्स

  • भोपाल में युवक की बर्थडे पार्टी के बाद हत्या
  • राजा को मारने चाहते थे उसका साथी मारा गया
  • आरोपी नसीम खुद को बिश्नोई का गुर्गा बताता है
Advertisment

Bhopal Gangster Murder: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां और आधा दर्जन साथियों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सरेराह युवक अमित वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने करीब आधा दर्जन राउंड फायर किए। बताते हैं हमलावर राजा खटीक नाम के बदमाश की हत्या करना चाहते थे। राजा वारदात के समय अमित के साथ था। सभी दोस्त की बर्थ डे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे। घटना लीलाधर कॉलोनी छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। वारदात के बाद इलाके में दहशत है। नसीम स्वयं को गैंगस्टर लॉरेज बिश्नोई का गुर्गा बताता है।

जानकारी के अनुसार, अमित वर्मा, जिनके पिता का नाम राधेश्याम वर्मा है, (22) बरखेड़ी फाटक गली नंबर दो खटीकपुरा में निवास करता था। वह एक गार्मेंट्स की दुकान में काम करता था। लीलाधर कॉलोनी में उसके दोस्त आशू खटीक का जन्मदिन था। इसी मौके को मनाने के लिए अमित अपने दोस्तों के साथ शनिवार रात लगभग 12 बजे आशू के घर पहुंचा। यहां सभी दोस्तों ने मिलकर केक काटा। इसके बाद वे सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।

[caption id="attachment_848856" align="alignnone" width="1017"]publive-image कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां, जिस पर अमित वर्मा की हत्या का आरोप है। यह सोशल मीडिया पर अक्सर इसी तरह के फोटो शेयर करता है।[/caption]

Advertisment

मृतक के भाई ने कहा- अंधाधुंध गोलियां चलाईं

मृतक के भाई अतुल वर्मा ने बताया कि उसका भाई अमित अपने दोस्त आशू का जन्मदिन मनाने उसके घर गया था। एक कमरे में केक काटा गया और पार्टी हुई। इसके बाद सभी लोग घर के बाहर खड़े होकर बातें कर रहे थे। तभी बदमाश नसीम बन्ने खां और उसके साथी दो बाइकों पर सवार होकर आए और करीब 6 लोगों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। नसीम और उसके अन्य साथियों ने लगभग 6 राउंड फायरिंग की। दो गोलियां भाई के सिर और पेट में लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अमित की नहीं थी किसी से दुश्मनी

घटना के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए भाग गए। अतुल के अनुसार, उसके भाई की नसीम से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी। वह एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और उसके खिलाफ पहले कोई अपराध भी दर्ज नहीं था। एक दोस्त के कहने पर वह दूसरे दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने उसके साथ गया था।

[caption id="attachment_848870" align="alignnone" width="1003"]publive-image पोस्ट मार्टम के बाद अमित वर्मा के शव को लेकर जाते परिजन और पुलिसकर्मी।[/caption]

Advertisment

पुलिस ने बताई यह कहानी

छोला मंदिर थाने के टीआई सुरेश चंद्र नागर ने बताया कि नसीम और लीलाधर कॉलोनी में रहने वाले राजा खटीक के बीच लेन-देन को लेकर पुरानी दुश्मनी है। राजा की हत्या करने के इरादे से नसीम और उसके साथी आए थे। नसीम ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे गोली अमित को लगी और उसकी जान चली गई। किसी और को चोट नहीं आई है। राजा उस समय अमित और उसके दोस्तों के साथ था। आरोपी नसीम और वसीम के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें रवाना की गई हैं। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

कारोबारी को धमकी देकर मारी थी गोली

नसीम बन्ने खां शाजापुर जिले का मूल निवासी है। वह लंबे समय से भोपाल में रहकर सक्रिय रूप से अपराध कर रहा है। 3 दिसंबर 2023 को भोपाल के बुधवारा में, नसीम बन्ने खां ने अपने साथियों के साथ मिलकर नवाज रियाज (30) को ताज टेंट हाउस में घुसकर गोलियां चलाई थीं। उसके साथियों ने नवाज पर तलवार से भी हमला किया था। हमले से पहले, नसीम ने नवाज को एक ऑडियो वाट्सएप पर भेजा था।

ये भी पढ़ें:  MP NEWS: MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, CM Mohan Yadav ने मंच से किया बड़ा ऐलान, कहा- मिलेंगे-₹5000.!

Advertisment

नसीम पर 46 केस, 40 हजार का इनाम भी रहा

दो साल पहले तक, आरोपी नसीम पर सीहोर पुलिस ने 30 हजार रुपए का इनाम और भोपाल पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट और डकैती के प्रयास जैसे 46 मामले दर्ज हैं। नसीम पहले भी पुलिस की कस्टडी से भाग चुका है। वह सीहोर, राजगढ़ और भोपाल में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

ये भी पढ़ें:  MP NEWS: MSP पर मूंग-उड़द खरीदी से पहले वेयरहाउस संचालकों ने उठाई ये मांगें, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को बताई परेशानी

Bhopal Crime News Bhopal Gangster Murder Naseem Banne Khan Shootout Chola Mandir Murder Case Gang War Bhopal Amit Verma Murder Lawrence Bishnoi Gang Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें