Advertisment

Bhopal Route Diversion: भोपाल में गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी, घर से निकलने से पहले देखें डायवर्जन प्लान

Bhopal Ganesh Visajan: भोपाल में गणेश विसर्जन के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक के कड़े इंतजाम, घाटों पर CCTV और क्रेन, 8 पॉइंट्स पर डायवर्जन लागू।

author-image
Bansal news
Bhopal Route Diversion: भोपाल में गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी, घर से निकलने से पहले देखें डायवर्जन प्लान

हाइलाइट्स

  • भोपाल में गणेश विसर्जन के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान लागू

  • शहर के प्रमुख घाटों पर CCTV, गोताखोर और क्रेन की व्यवस्था

  • 8 पॉइंट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित

Advertisment

Bhopal Ganesh Visarjan Route Diversion News: भोपाल में शनिवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। शहर के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras), गोताखोर, फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और क्रेन (Crane) की व्यवस्था की गई है। बड़ी प्रतिमाओं को क्रेन की मदद से विसर्जित किया जाएगा जबकि छोटी मूर्तियों के लिए अलग से अस्थायी कुंड बनाए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सीधे घाटों तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी है, ताकि भीड़भाड़ और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

publive-image

कड़े सुरक्षा इंतजाम

नगर निगम ने प्रमुख विसर्जन स्थलों जैसे प्रेमपुरा घाट, खटलापुरा घाट, शाहपुरा तालाब, बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम और रानी कमलापति घाट पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इन जगहों पर गोताखोर और बचाव दल तैनात रहेंगे। इसके अलावा पूजा सामग्री को अलग से एकत्रित करने की व्यवस्था की गई है ताकि नदी और तालाबों का जल प्रदूषित न हो। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अस्थायी कुंड में होगी छोटी मूर्तियों का विसर्जन

छोटी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम ने शहरभर में कई स्थानों पर अस्थायी कुंड बनाए हैं। यहां लोग अपनी मूर्तियों को जमा कर सकेंगे। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी प्रतिमाओं को सुरक्षित तरीके से विसर्जित करेंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य घाटों पर भीड़ कम करना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है।

Advertisment

शाम को निकलेगा मुख्य चल समारोह

अनंत चतुर्दशी के मौके पर शनिवार की शाम शहर में विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे भारत टॉकीज चौराहे से होगी। यहां से जुलूस शहर के मुख्य मार्गों जैसे इतवारा चौराहा, गणेश चौक मंगलवारा, गल्ला मंडी हनुमानगंज, छोटे भैया चौराहा, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट ऑफिस, सिंधी ऑफिस, पीरगेट, मोती मस्जिद और रेतघाट से होकर कमलापति घाट पहुंचेगा। यही पर मुख्य विसर्जन का समापन होगा। कुछ झांकियां और प्रतिमाएं पॉलीटेक्निक चौराहा से होकर डिपो चौराहा, भदभदा तिराहा होते हुए प्रेमपुरा घाट तक जाएंगी।

ये भी पढ़ें- दवाओं की गुणवत्ता पर जीरो टॉलरेंस: CGMSCL ने अल्बेंडाजोल टैबलेट्स सप्लाई वाली कंपनी को जारी किया ब्लैकलिस्टिंग का नोटिस

गणेश विसर्जन पर देखें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

  1. शनिवार सुबह 8 बजे से शहर में बिना अनुमति वाले भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोका जाएगा। खजूरी सड़क, लाम्बाखेड़ा, इस्लाम नगर, लालघाटी, एयरपोर्ट चौराहा, करौंद और 11 मील जैसे इलाकों से बड़े वाहन शहर के अंदर नहीं आ सकेंगे।
  2. शाम 5 बजे से सिटी बसें, मैजिक और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट भारत टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा और नादरा बस स्टैंड के आस-पास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित रहेंगे।
  3. शाम 6 बजे के बाद मंगलवारा, दयानंद चौक, जुमेराती पानी की टंकी और पुरानी सब्जी मंडी इलाके से कोई भी वाहन घोड़ा नक्कास और बस स्टैंड की ओर नहीं जा पाएगा।
  4. रात 8 बजे के बाद तीन मोहरा से भारत टॉकीज चौराहा जाने वाले वाहनों को इस्लामी गेट से होकर सिंधी कॉलोनी चौराहा और अग्रवाल धर्मशाला के समानांतर मार्ग का उपयोग करना होगा।
  5. अल्पना टॉकीज से नादरा बस स्टैंड जाने वाले वाहनों को रात में संगम टॉकीज तिराहा रोड या समानांतर मार्ग से अग्रवाल धर्मशाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  6. चल समारोह के मंगलवारा पहुंचने के बाद सेन्ट्रल लाइब्रेरी, छावनी रोड और बुधवारा से किसी भी वाहन को इतवारा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  7. जुलूस जुमेराती तक पहुंचने के बाद रायल मार्केट से पीरगेट और भवानी चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसी तरह रेतघाट पर पहुंचने के बाद करबला, पोलिटेक्निक और कमला पार्क की ओर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। तलैया से बुधवारा जाने वाले वाहन भी उस दौरान डायवर्ट किए जाएंगे।
  8. गणेश विसर्जन यात्रा भारत माता चौक पर आते ही भदभदा नया पुल और सिटी डिपो चौराहा की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। ऐसे वाहन नेहरू नगर और एमए सिटी चौराहा होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
Advertisment

बसों की रूट व्यवस्था बदली

इंदौर और सीहोर से आने वाली बसें हलालपुरा बस स्टैंड तक ही आएंगी। गुना और ग्वालियर की बसें भी वहीं से संचालित होंगी। बैरसिया से आने वाली बसें बेस्ट प्राइज तिराहा पर खत्म होंगी। वहीं होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, पन्ना और छतरपुर से आने वाली बसें बायपास का उपयोग करेंगी। आईएसबीटी से चलने वाली बसें भारत टॉकीज मार्ग से होकर नहीं जा सकेंगी और इन्हें बायपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

सैर-सपाटा रहेगा बंद

प्रतिमा विसर्जन की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भोपाल के प्रेमपुरा घाट के पास स्थित पर्यटन स्थल सैर-सपाटा 6 और 7 सितंबर (शनिवार और रविवार) को बंद रहेगा। 8 सितंबर, सोमवार से यह स्थल पूर्ववत सामान्य रूप से खुल जाएगा। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के जनसंपर्क अधिकारी विकास खरे ने नागरिकों और पर्यटकों से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि इन दो दिनों में सैर-सपाटा न जाएं, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

publive-image

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यातायात पुलिस ने भोपालवासियों से अपील की है कि गणेश विसर्जन के दौरान धैर्य और सहयोग बनाए रखें। लोगों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि जुलूस और विसर्जन कार्यक्रम में किसी प्रकार की समस्या न आए। किसी भी तरह की परेशानी या आपात स्थिति में लोग सीधे ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था

चल समारोह और विसर्जन के दौरान हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने शहर के कई हिस्सों में अतिरिक्त पुलिस बल और होमगार्ड तैनात किए हैं। ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़ की निगरानी की जाएगी। रात में विशेष लाइटिंग और क्रेन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ताकि अंधेरे में कोई दुर्घटना न हो।

FAQs

Q. भोपाल में गणेश प्रतिमाओं का मुख्य विसर्जन कब और कहाँ होगा?
मुख्य चल समारोह शनिवार शाम 7 बजे भारत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रानी कमलापति घाट पर समाप्त होगा, जहाँ मुख्य विसर्जन किया जाएगा।

Q. बड़ी और छोटी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्या व्यवस्था की गई है?
बड़ी प्रतिमाओं को क्रेन की मदद से प्रमुख घाटों पर विसर्जित किया जाएगा, जबकि छोटी प्रतिमाओं के लिए शहरभर में अस्थायी कुंड बनाए गए हैं।

Q. गणेश विसर्जन के दौरान ट्रैफिक और बस रूट पर क्या बदलाव होंगे?
शनिवार सुबह 8 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश शहर में बंद रहेगा। शाम से कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा और बसों के रूट बदलकर बायपास और हलालपुरा बस स्टैंड की ओर कर दिए जाएंगे।

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़े, 12 जिलों में अलर्ट, उज्जैन समेत यहां हो सकती है तेज बारिश

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव (Active) होने के कारण एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। शनिवार को राजधानी भोपाल में सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। इंदौर के अम्मार नगर, खजराना इलाके में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान गिर गया। वहीं, राजगढ़, नीमच और उज्जैन में कारें पानी के बहाव पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

bhopal traffic diversion Bhopal Ganesh Visarjan Ganesh Utsav Bhopal Bhopal immersion arrangements Madhya Pradesh festival traffic Bhopal police arrangements
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें